रोमांच से भरे पहले सेमीफाइनल में एलएफजी चैंपियन की जीत


जबलपुर| विद्यानगर नगर मैदान में चल रहे मजदूर संघ हथौड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल एल एफ जी चैंपियन बनाम एनर्जेटिक एडमिन के बीच खेला गया| टॉस जीतकर एल एफ जी चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया बहुत ही खराब शुरुआत के बाद एलएफजी चैंपियन के रवीश कुमार ने 29 बॉल पर 77 रन एवं श्यामल द्वारा 19 बॉल पर 31 रन में एल एफ जी चैंपियन को निर्धारित 10 ओवर पर 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया| गौरतलब है की एल एफ जी चैंपियन के रवीश कुमार को तीन बार जीवनदान मिला एनर्जेटिक एडमिन के नीरज त्रिपाठी इस बार भी रन लूटते हुए एक ओवर में 21 रन एवं आनंद बस्नेत ने अपने निर्धारित दो ओवर में 38 रन देकर काफी महंगे साबित हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडमिन की शुरुआत बेहतरीन रहा| एडमिन के बल्लेबाज संतोष ने पूरा मैच लगभग अपने तरफ कर लिया था| उन्होंने 40 बॉल पर 86 रन नाबाद की पारी खेली एवं पूरे मैदान में दर्शकों के बीच रोमांच पैदा कर दिया| आखरी बॉल पर छक्का मारा फिर भी एक रन से एडमिन की टीम यह मैच हार गया और उनका फाइनल में पहुंचने का इरादे में पानी फिर गया| मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास ने बताया कि एल एफ जी चैंपियन के रवीश कुमार के दोहरे प्रदर्शन के कारण उन्हें जीसीएफ के कार्य प्रबंधक आकर्ष जैन एवं नवीन कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया| एल एफ जी चैंपियन के कप्तान बाबूलाल इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए| जिन्होंने अपने दो ओवर में 40 रन लुटा दिए मैच में अनिल उड्डे अर्पित दुबे मिथुन रविकांत जितेंद्र मेहर सुब्रत सारंगी चंचल कुमार मनीष सागर कन्नौजिया एवं दीप विश्वकर्मा इत्यादि के साथ कार्य समिति सदस्यों के संरक्षण में हुआ|