जीसीएफ किक्रेट का टूर्नामेंट का सेमीफाईनल 15 को, एनर्जेटिक एडमिन ने किया सेफा में प्रवेश


जबलपुर। विद्यानगर मैदान में चल रहे मजदूर संघ हथौड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में जीसीएफ इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लीग का आखिरी मैच एनर्जेटिक एडमिन और टी 90 राइडर्स के बीच हुआ टॉस एनर्जेटिक एडमिन के कप्तान आशुतोष ने जीता एवं क्षेत्र रक्षण का फैसला किया|

टी90 राइडर्स के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति में था जहां उन्हें लंबे अंतर से यह मैच जीतना था ताकि टी 90 राइडर्स सेमीफाइनल में पहुंच सके कार्य समिति सचिव अमित चंदेल चुकी इसी अनुभाग से है और उन्होंने अपनी टीम मेंबर को मैच के पहले चर्चाओं से काफी प्रोत्साहित किया|

जिसके परिणाम स्वरुप टीम की पिछली प्रदर्शन के विपरीत इस मैच में उत्साह से भारी टी20 राइडर्स द्वारा निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया गया|

जहां प्रियांशु राज ने 24 बॉल पर 45 रन एवं नीरज ने 14 बॉल पर 33 रन की विशेष भूमिका निभाई| टी 90 राइडर्स द्वारा एनर्जेटिक एडमिन के नीरज त्रिपाठी को सॉफ्ट टारगेट कर उनके व्यक्तिगत दो ओवर में 38 रन ठोक दिए टी 90 राइडर्स को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए 83 रन पर एडमिन को रोकना अनिवार्य था, मगर स्टार बल्लेबाज धीरज कुमार ने 29 बॉल पर 50 रन एवं दीपक कुमार के द्वारा 11 बॉल पर 21 रन ने टी 90 राइडर्स का न केवल सेमीफाइनल में पहुंचने का ख्वाब तोड़ दिया बल्कि 9.3 ओवर पर 133 रन पर चार विकेट खोकर ये मैच जीत लिया गया|

एडमिन के दीपक कुमार को तीन विकेट एवं उनके बैटिंग की भागीदारी के वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जेसीएम मेंबर सैकत बनर्जी एवं मजदूर संघ हथौड़ा के पदाधिकारी विजय चौहान द्वारा दिया गया|

मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास ने बताया कि प्रथम सेमीफाइनल 15 दिसंबर सोमवार को एलएफजी चैंपियन बनाम एनर्जेटिक एडमिन के साथ एवं दूसरा सेमिफाईनल 16 दिसंबर मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल एल 70 रॉयल्स बनाम धनुष इलेवन के बीच होगा मैच का संचालन अनिल उद्दे सारंगी, मिथुन, ऋषि यादव, टीटू बराड़, सूरज सागर कनौजिया, दिनेश खन्ना, अजय पांडे, रविकांत, मनीष प्रजापति के साथ सभी कार्य समिति सदस्य द्वारा किया गया|