जबलपुर| जीसीएफ विद्यानगर मैदान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच एल 70 रॉयल्स एवं टी 90 राइडर्स के बीच खेला गया टी 90 राइडर्स द्वारा टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया गया|
एल 70 के तरफ से तूफानी शुरूआत करते हुए 10 ओवर में दो विकेट खोकर 145 रन कर विशाल लक्ष्य टी 90 राइडर्स को दिया गया एल 70 के ओपनर सचिन द्वारा 40 रन 15 बॉल एवं सुब्रत सारंगी द्वारा 91 रन 32 बॉल में बनाया गया|
145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टी 90 राइडर्स नो ओवर में 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई मैन ऑफ द मैच यूनियन के आईआर मेकैनिज्म सदस्य विवेक शुक्ला एवं जॉइंट सेक्रेटरी स्पोर्ट्स जितेंद्र मैहर द्वारा सुब्रत सारंगी को किया गया अंपायर की भूमिका भूपेश त्यागी एवं चंचल कुमार द्वारा किया गया|
उक्त मैच में मजदूर संघ हथोड़ा के अनिल कोष्टा भिमराज मीणा मुकेश साहू अमित गुप्ता दीप विश्वकर्मा रविकांत सुशील भूपेंद्र रजक इत्यादि के साथ कार्य समिति के सदस्य उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास द्वारा दिया गया