जबलपुर। सिविल लाईन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमर में गांजा लपेटकर खडे यूपी निवासी एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है| उसके पास से तीन किलो गांजा बरामद हुआ, इसी तरह यहीं पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पाटन निवासी एक अन्य तस्कर से दो किलो गांजा बरामद किया है|
खास बात यह है कि यूपी निवासी तस्कर गांजा को पन्नी से अपनी कमर में लपेटकर खड़ा था| मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली इस दौरान दोनों तस्करों के पास से 5 किलोग्राम गांजा जब्त किया है|
एक आरोपी अपनी कमर में गांजे के पैकेट पन्नी से लपेटे खड़ा था| जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई गई है| बिलासपुर जंक्शन से आने की ट्रेन की टिकिट भी मिली है साथ ही दो कीपैड मोबाइल जब्त किए है|
सिविल लाईन थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि गत रात मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर मेट्रो स्टेंड में गांजा बेचने की फिराक में खड़े गाड़ाघाट थाना पाटन निवासी 55 वर्षीय रामदयाल कुम्हार और शारदा मंदिर के पास इरादत्तगंज थाना घूरपुर जिला प्रयागराज उप्र निवासी 32 वर्षीय लल्लन यादव को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 किलोग्राम गांजा और 2 मोबाइल जब्त किया है| जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई गई है| पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये मामला जांच में लिया है।
आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन अनूप कुमार नामदेव, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र मार्को, प्रधान आरक्षक मनोहर, रामसहाय, आरक्षक प्रदीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।