Uncategorized

शहर में गणेश उत्सव की धूमधाम, गजानन के दर्शन करने आज से उमड़ेगी भीड़

जबलपुर। शिव पार्वती के नन्दन प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के जनमोत्सव का महापर्व गणेशोत्सव इन दिनों शहर में पूरी श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का क्रम लगभग पूरा हो चुका है। साज सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

06 सितम्बर अनंत चतुर्दशी को इस 11 दिवसीय पर्व का समापन होगा। पर्व का आज 8वां दिन है। शेष बचे 3 दिनों में गजानन के दर्शनार्थ सड़कों पर भीड़ निकलना प्रारंभ होगी। गणेश पंडाल सज धज गये हैं। जगह-जगह समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां भी सजाई गई हैं।


गणेश प्रतिमाओं की स्थापना भी बड़ी संख्या में की जाने लगी है। सदर और गोरखपुर में गणेशोत्सव की धूमधाम कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। गणेश चौक सदर, गोरखपुर बाजार के साथ-साथ सदर की गलियों में आकर्षक साज सज्जा के साथ गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

गल्ला मण्डी, निवाड़गंज, चेरीताल, अधारताल, आनंद नगर, मदन महल, आमनपुर, लेबर चौक स्थित श्री गजानन समिति, श्री साईं गणेश उत्सव समिति, छोटी मस्जिद, श्री नर्मदा गणेशोत्सव समिति गढ़ाफाटक, उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा, पोलीपाथर, व्यौहारबाग, साठिया कुआं, कोतवाली, अंकुर युवा संस्था सराफा बाजार, श्री महाराष्ट्र शिक्षण मंडल महाराष्ट्र हाई स्कूल के पास श्री बालक गणेश उत्सव समिति रामपुर, बरगद मठ गणेश उत्सव समिति कोतवाली थाना के पीछे, विवेक कला मंदिर साठिया कुंआ दरहाई, मलखम गणेश उत्सव समिति साठिया कुंआ, नव आंधी युवा गणेश उत्सव समिति नुनहाई में प्रथम पूज्य भगवान श्री गजानन स्वामी की भव्य व आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं।

Related Articles

Back to top button