फसल उत्पादन में आने वाली कठनाईयों को जानासंयुक्त निदेशक ने की किसानों से चर्चा

जबलपुर । जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने यह जानकारी देते हुये जिले में  कुल 19 हजार 252 मीट्रिक टन उर्वरक भंडारण किया गया है। इसमें 2 हजार 994 मीट्रिक टन यूरिया, 4 हजार 155 मीट्रिक टन डीएपी, 551 मीट्रिक टन एमओपी, 2 हजार 383 मीट्रिक टन एनपीके एवं 9 हजार 168 मीट्रिक टन एसएसपी शामिल है। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के अनुसार किसानों को उर्वरक का वितरण करने विपणन संघ तथा सहकारी समितियों को 807 मीट्रिक टन यूरिया, 1 हजार 331 मीट्रिक टन डीएपी 1 एवं 564 मीट्रिक टन एनकेपी उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में 814 मीट्रिक टन यूरिया, 1 हजार 975 मीट्रिक टन डीएपी एवं 1 हजार 314 मीट्रिक टन एनकेपी उर्वरक उपलब्ध है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में गत वर्ष एक अप्रैल से 12 अगस्त तक 40 हजार 330 मीट्रिक टन यूरिया, 12 हजार 690 मीट्रिक टन डीएपी एवं 6 हजार 625 मीट्रिक टन एनकेपी का वितरण किया गया था। जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 38 हजार 829 मीट्रिक टन यूरिया, 12 हजार 590 मीट्रिक टन डीएपी, 7 हजार 838 मीट्रिक टन एनकेपी का वितरण किया जा चुका है। उप संचालक कृषि के मुताबिक आगामी दो-तीन दिनों में कछपुरा रैक पाइंट पर इफको की 3 हजार 100 मीट्रिक टन यूरिया की रैक लग रही है। इस रैक से जबलपुर जिले को भी यूरिया प्रदान की जायेगी।