(जबलपुर) आदिम जाति कल्याण विभाग का उपायुक्त निकला करोड़ों का आसामी | ईओडब्लयू की सर्चिंग में अबतक 6 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा

जबलपुर। राज्य आर्थिक अपराध अनवेषण ब्यूरो (ईओडब्लयू) ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश सर्वटे के जबलपुर और भोपाल स्थित अवास पर मंगलवार की सुबह सुबह छापा मारकर सर्च कार्यवाही शुरु की. भोपाल में डीएसपी मंजीत सिंह और जबलपुर में डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी के नेतृत्व में सर्चिंग की कार्यवाही की. देर शाम तक चली कार्यवाही में लगभग 6 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ वहीं अभी अन्य दस्तावेजों का मूल्यांकन करना बकाया है.

डीजीपी ईओडब्लयू उपेन्द्र जैन ने बताया की सर्चिंग की कार्यवाही के दौरान शंकरशाह रामपुर स्थित शासकीय आवास से सात लाख 6 हजार 3 सौ नगद, घरेलू सामान की इन्वेंट्री करीब 20 लाख 41 हजार 594 रुपये साथ ही 3 करोड़ 17 लाख की अचल संपत्तियां, मां के नाम संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. साथ साथ 56 महंगी शराब की बोतलें मिलीं हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई हैं. शराब के मामले में अलग से आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.

आरोपी के भोपाल स्थित निवासी पर 1 लाख 29 हजार रुपये नगद, मकान एवं लाकर से प्राप्त 14 लाख 99 हजार 990 सोने के जेवर, 1 लाख 36 हजार के चांदी के जेवर एवं पंजाब नेशनल बैंक में डेढ लाख की एफडी, भोपाल में घरेलू विलासिता की करीब 23 लाख की सामग्री, 7 लाख की सेंट्रो कार एवं 93 हजार की बाईक एवं 50 हजार रुपये की स्कूटर, बाग मुगलिया भोपाल एआईजी मकान और वहीं एक अन्य फ्लैट, एलआईसी व एसबीआई लाईफ में निवेश की रसीदें फ्लैटों की कीमत 29 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई हैं.

आधारताल स्थित पैतृक मकान में भाई राजा सरोठे के नाम पर 6 लाख 51 हजार रुपये और 1 करोड 50 लाख का 33 सौ वर्गफीट का मकान, बीमा कंपनियों में निवेश भी मां के नाम पर किये जाने के दस्तावेज मिले हैं. संयुक्त नाम पर बैंक लाकर भी मिला है. बाकी संपत्तियों का मूल्यांकन जारी है. सर्चिंग की कार्यवाही जारी है. अब तक की कार्यवाही 5 करोड़ 79 लाख अनुपात हीन संपत्ति का खुलासा हुआ है.

जबलपुर में शंकरशाह नगर रामपुर स्थित शासकीय और अधारताल स्थित निज निवास पर छापा मारा. ईओडब्लयू के मुताबिक श्री सर्वटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर सर्चिंग की कार्यवाही की गई.
संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे पर आरोप है कि उन्होने कई अचल संपत्तियां क्रय की हैं, जिसका रिकार्ड टीम द्वारा खंगाला जा रहा है।

ईओडब्लयू डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे के शासकीय आवास पर दबिश के दौरान फिलहाल दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे वर्तमान में सागर जिले के प्रभार पर हैं। करीब 15 दिन पहले तक वह जबलपुर आदिम जाति कल्याण विभाग में संभागीय उपायुक्त के पद पर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे का एक निजी मकान अधारताल क्षेत्र में है, और दूसरा भोपाल में है। ईओडब्ल्यू की टीम संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे सभी ठिकानों में सर्च कार्रवाई कर रही है।