जबलपुर। जिला चिकित्सालय विक्टोरिया हॉस्पिटल गुरुवार की दोपहर में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने पहुंचकर एकाउंट सेक्शन से मेडीकल रिम्बर्स के बिल व अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए| बताया गया है कि ईओडब्ल्यू द्वारा मेडिकल रीइंबर्स बिल घोटाले की शिकायत को लेकर 11 साल में 17 बार पत्र लिखकर दस्तावेज मांगे गए लेकिन ईओडब्ल्यू को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए, लिहाजा डीएसपी स्वर्ण सिंह धामी के नेतृत्व में पहुंचे ईओडब्ल्यू की टीम ने विक्टोरिया अस्पताल पहुंचकर दस्तावेज जब्त किए।
सूत्रों की मानें तो ईओडब्ल्यू द्वारा साल 2009 से 2020 के बीच मेडिकल रीइंबर्समेंट बिल व अन्य दस्तावेज मांगे जा रहे थे| लेकिन 17 बार पत्र लिखने के बाद भी जब जबाव नहीं मिला तो गुरुवार को टीम ने जिला अस्पताल के एकाउंट सेक्शन से दस्तावेजों को जप्त कर लिया।