जीसीएफ ने फेडरेशन ने किया शंखनाद, आंदोलन के पहले चरण में किए पर्चे वितरित


जबलपुर। ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन द्वारा तीन मुख्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है तीन प्रमुख मांगों में पहला आठवी वेतनमान के लिए कमेटी गठन करना दूसरी मांग पुरानी पेंशन बहाली करना तीसरी मांग अनुकंपा नियुक्ति पर लगी रोक को तत्काल समाप्त करना उक्त मांगों को लेकर ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन आंदोलन कर रहा है जिसके प्रथम चरण में शुक्रवार को लोगों को पर्चे वितरित कर जागरुक किया गया| जीसीएफ के तीनों गेटों पर यूनियन के पदाधिकारी द्वारा कर्मचारियों को पर्चा वितरित किया गया पर्चा के माध्यम से ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन ने ज्वलंत मामलों की जानकारी दी| कार्यक्रम में जीसीएफ के तीनों गेटों पर मजदूर संघ हथौड़ा के विनय गुप्ता रोहित यादव उत्तम विश्वास अमित चंदेल राजा पांडे पार्थ ओझा राहुल गुप्ता राजेश भारती आशीष विश्वकर्मा बीरबल सिंह विवेक शुक्ला कृष्ण कुमार शर्मा दीप विश्वकर्मा भिमराज मीणा अनिल कोस्टा विजय चौहान रविकांत अजय पांडे अश्वनी यादव इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे|