सर्किट हाउस पहुंचने पर उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा का हुआ गर्मजोशी से स्‍वागत

जबलपुर। उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का आज गुरूवार की रात जबलपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया। उप मुख्‍यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा कल स्‍वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में आयोजित जिले के मुख्‍य समारोह में ध्‍वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।
उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा का सर्किट हाउस में सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधायक श्री संतोष वरकड़े, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, भाजपा के नगर अध्‍यक्ष श्री रत्‍नेश सोनकर, जिला ग्रामीण अध्‍यक्ष श्री राजकुमार पटेल, पूर्व मंत्री श्री हेन्‍द्रजीत सिंह बब्‍बू, श्री पंकज दुबे आदि ने स्‍वागत किया। इसके पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय एवं नगर निगम आयुक्‍त श्रीमती प्रीति यादव ने उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा की सर्किट हाउस में अगुवानी की।