Uncategorized

आयुध निर्माणियों में आंदोलन के लिए सयुंक्त मोर्चा ने बनाई रणनीति

जबलपुर। सरकार द्वारा आयुध निर्माणियों के सेवा शर्त के उल्लघंन को लेकर एआईडीईएफ इंटक बीपीएमएस और सीडीआरए द्वारा संयुक्त मोर्चा विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है| इसी संयुक्त में संयुक्त मोर्चा की बैठक जीसीएफ में आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि 9 सितंबर को पर्चा वितरण, 10 सितंबर को गेट मीटिंग और 11 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा| संयुक्त मीटिंग में आंदोलन को संचालित करने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है| बैठक में एआईडीईएफ से विनय गुप्ता रोहित यादव उत्तम विश्वास अमित चंदेल राजा पांडे बीपीएमएस से लक्ष्मी पटेल राकेश रजक मनोज धर्मांजन अजय कुंवर इंटक से से संतराम सिद्धार्थ ठाकुर हिमांशु सीडीआरए से अजय रजक सुजीत कुमार राजेंद्र कुमार असाठी मनीष चौरसिया कुमार विभु जैसे पदाधिकारियों ने भाग लिया|

Related Articles

Back to top button