गूगल में हार्ट स्पेशलिट को सर्च करने पर लगी 98 हजार रुपए की चपत, सायबर ठग ने रकम निकाली


जबलपुर। गढ़ा थाना अतंर्गत केजी बोस नगर गढ़ा निवासी एक महिला ने अपने ससुर को हार्ट के डाक्टर को दिखाने के लिये गूगल सर्च किया था| उसके बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक आई थी| लिंक में 5 रुपए सेंड करने कहा गया, लेकिन उसने रुपए सेंड नहीं किए| उसके बाद उसके खाते से अज्ञात जालसाज ने धोखाधड़ी कर 98 हजार रुपए निकाल लिए|
गढ़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार केजी बोस नगर गढ़ा निवासी 42 वर्षीय निकिता जैन गत सुबह लगभग 9 बजे अपने बेटे निमेश जैन के स्कूल वेन वालें को यूपीआई के माध्यम से 1700 रूपये ट्रांसफर किये जिसके बाद 10 से 11 बजे के बीच उसके मोबाइल में पैसे निकलने के मैसेज आये, उसने मोबाइल पर आये मैसेज चैक किये जिसमें तीन बार में क्रमशः 90 हजार, 5 हजार एवं 3 हजार रूपये कुल 98 हजार रूपये उसके सेंट्रल बैंक इंडिया शाखा गढ़ा के खाता से निकाले गये, उसने बैंक जाकर पता किया उसे बैंक से जानकारी मिली किे उसके खाता से किसी अज्ञात व्यक्ति के खाता में फर्जी तरीके से पैसे निकाले गये| पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्हें यह स्पष्ट रूप से याद नहीं है कि फ्रॉड किस तरह हुआ।
उन्होंने संदेह जताया कि गत 8 अगस्त 2025 को ससुर को हार्ट के डाक्टर को दिखाने के लिये गूगल सर्च किया था सर्च में आये 2 नम्बरों पर बात हुयी थी उन्होंने आनलाईन अपाइंटमेंट फार्म भरने के लिये उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप में एक लिंक भेजी थी उसने लिंक ओपन की और उनके द्वारा 5 रूपये सेंड करने के लिये कहा था लेकिन उसने पैसे सेंड नहीं किये थे| आशंका है कि इसी लिंक के माध्यम से साइबर ठगी को अंजाम दिया गया।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया, जिस कारण अब उनके मोबाइल में संबंधित लिंक उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी कि खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।