सर्विस चैलेंजर पर भारी पड़े एनर्जेटिक एडमिन

जबलपुर। विद्यानगर मैदान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सर्विस चैलेंजर एवं एनर्जेटिक एडमिन के बीच था सर्विस चैलेंजर के कप्तान जितेंद्र मैहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 82 रन बनाएं एनर्जेटिक एडमिन के स्टार बल्लेबाज धीरज 1 रन बनाकर आउट हो गए मगर संतोष एवं आनंद के बीच एक अच्छी पार्टनर शिप ने पुनः एडमिन को मैच में बना रखा फिर दीपक कुमार के 34 रन 19 बॉल ने आखरी ओवर के आखरी बॉल में एडमिन के टीम को विजयश्री दिलाई, मिडिया प्रमुख उत्तम विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दीपक कुमार को वरिष्ठ सदस्य आशीष सहाय और राजेश शर्मा ने दी अंपायर की भूमिका में चंचल कुमार एवं गोपी ने किया मजदूर संघ हथौड़ा के अनिल कोष्टा भीमराज मीणा रविकांत ऋषि यादव सागर कनौजिया विश्वकर्मा मिथुन नरेश बाजपेई के साथ सभी कार्य समिति सदस्य उपस्थित थे|