मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर संघ हथोड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज एल 70 रॉयल्स बनाम एलएफजी चैंपियन के बीच खेला गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एसएन पाठक एवं जीसीएफ के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता जी रहे टॉस एलएफजी चैंपियन ने जीता और पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया एल एफ जी के कप्तान बाबूलाल मरकाम से इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा आज सुबह से ही मौसम में काफी नमी है जहां बॉल स्विंग होगा और हम विपक्ष को शुरुआती झटका देने में पिच हमारा मदद करेगा और एल एफ जी के कप्तान की बात सही निकली एल 70 के स्टार बल्लेबाज सुब्रत सारंगी को अपने निजी पांच रन के स्कोर पर आउट कर लगभग मैच एल एफ जी चैंपियन ने अपने तरफ कर लिया मगर स्टार बल्लेबाजों से सजी एल 70 रॉयल्स के सचिन पटेल 17 बॉल पर 34 रन एवं मुकेश गंगा रे 14 बॉल पर 25 रन के सहयोग से एल 70 रॉयल्स निर्धारित 10 ओवर पर 7 विकेट खोकर 87 रन बनाने में सफल रही एल एफ जी चैंपियन के बॉलर अमित शाह ने अपने दो ओवर में मात्र 7 रन लेकर तीन विकेट झटक दिये एल एफ जी चैंपियन के प्रकाश डोंगरे नवाज 21 बॉल पर 31 रन एवं सुंदर मोहन के 13 बॉल पर 27 रन बनाकर बेहतरीन पार्टनरशिप की वजह से 9.1 ओवर पर चार विकेट के नुकसान पर एल एफ जी चैंपियन ने 91 रन बनाकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया मैन ऑफ द मैच अमित शाह एवं मैन ऑफ द सीरीज सुब्रत सारंगी को जीसीएफ के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता द्वारा दिया गया श्री एसएन पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहा जीसीएफ में एक समय 18000 कर्मचारियों थे उस समय भी और अभी भी कर्मचारियों का कार्य के प्रति समर्पण एक जैसा रहा हर चुनौती को जीसीएफ के कर्मचारी अपने हौसले से परास्त किया और आगे भी करता रहेगा कार्य समिति सचिव अमित चंदेल ने इस टूर्नामेंट में सभी आमंत्रित अतिथि के साथ टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए उत्तम विश्वास जितेंद्र मेहर सहित सभी ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ एवं अंपायर एवं सभी मीडिया पत्रकारों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में महाप्रबंधक ऋतुराज द्विवेदी खेल अफसर उदयवीर एवं खेल सेक्रेटरी कुलदीप पांडे सहित मजदूर संघ हथौड़ा के अध्यक्ष विनय गुप्ता महामंत्री रोहित यादव राजा पांडे पार्थ ओझा बीरबल सिंह राहुल गुप्ता राजेश भारती देवेंद्र प्रताप विवेक शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे