ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025 -26
जबलपुर। एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26‘‘ के महिला वर्ग में निकिता सिद्धा की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत पावर प्रिसेंस ने पावर ऐंजिल्स को 10 विकेट से हराकर महिला वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव पाया।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुये मोनिका के 24 रन की बदौलत पावर ऐंजिल्स ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 49 रन बनाये। रजनी ने कसावट भरी गेंदवाजी करते हुये 1 विकेट लिया। जबाव में निकिता सिद्धा के 02 छक्के व 3 चौकों के सहारे बनाये गये नाबाद 30 रन एवं श्रेया के 11 रन की बदौलत पावर प्रिसेंस ने मात्र 07वे ओवर में जीत का लक्ष्य बिना विकेट खोये हासिल किया। ‘प्लयेर ऑफ द मैच‘ का पुरस्कार निकिता को मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती अंजना तिवारी ने प्रदान किया.
40 वर्ष से ऊपर पुरूष वर्ग में ज्वाइंट्स विजेता
40 वर्ष के ऊपर के पुरूषों के मुकाबले में ज्वाइंट्स ने बेस्ट ऑफ थ्री आधार पर टाईटन्स को 3-0 से हराया। आज के मैच में पहले खेलते हुये ज्वाइंट्स ने निर्धारित 10 ओवरों में गणेश लोने के 2 छक्के व 2 चौकों की मदद से बनाये गये तूफानी
33 रन एवं नरेन्द्र पटेल के धैर्यपूर्ण 18 रन की बदौलत 2 विकेट खोकर 91 रन बनाये। नितिन सोनी और पी.के. सेन ने 1-1 विकेट लिये, जबाव में नितिन सोनी के 30 रन और संजीव श्रीवास्तव के 21 रन का संघर्ष भी टाईटन्स के काम नही आया। ए.पी.एस. चौहान के 2 विकेट और कसी गेंदबाजी के चलते टाईटन्स निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 74 रन ही बन सके। ‘‘मैन ऑफ द मैच‘‘ गणेश लोने को दिया गया।