उड़िया मोहल्ले में दिन दहाड़े युवती की हत्या, पड़ोस मेंं रहने वाला बदमाश चाकू मारकर भागा


जबलपुर। ओमती थाना अतंर्गत उड़िया मोहल्ला में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब अपनी डयूटी पर जाने के लिए घर से निकली एक युवती की मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी|

युवती को रक्त रंजित हालत में विक्टोरिया असपताल ले जाया गया जहां से उसे मेडीकल रेफर कराया गया, मेडिकल पहुंचते ही युवती ने दम तोड़ दिया|


घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि उड़िया मोहल्ला निवासी आनंद यादव की बेटी 25 वर्षीय मुस्कान यादव प्रायवेट जॉब करती है|

मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह घर से जाने के लिए अपने ऑफिस निकली, तभी दिन दहाड़े उस पर मोहल्ले के रहने वाले आरोपी कुलदीप उर्फ गोलू यादव ने चाकू से वार कर दिया|

चीख पुकार सुनकर उसके पिता बाहर आए बेटी को घायल अवस्था में लेकर ओमती थाना पहुंचे, पुलिस ने तत्काल मुस्कान को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया, परिजनों की उपस्थिति में डॉक्टरों ने मुस्कान को मेडिकल रेफर कर दिया था।

मेडिकल पहुंचते-पहुंचते मुस्कान ने दम तोड़ दिया। इधर मुस्कान पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी के संबंध में संपूर्ण जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।

वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी…………….

मृतिका मुस्कान की मां ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि मोहल्ले में ही रहने वाले कुलदीप उर्फ गोलू यादव ने चाकू से हमला कर उनकी बेटी की हत्या कर दी है।

हत्या क्यों और किन कारणों से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है| इतना जरुर है कि गोलू ने इसके पूर्व भी विवाद किया था| जिसकी रिपोर्ट ओमती थाने में की गई थी| पुलिस कारणों की जांच में जुटी है|

दिनदहाड़े घर के समीप हुई हत्या की सूचना के बाद ओमती पुलिस मौके पर पहुंची| पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आरोपी शादीशुदा, मृतिका अविवाहित…….

इस वारदात के बाद क्षेत्र में चर्चा व्याप्त है कि आरोपी गोलू शादीशुदा है जबकि मृतिका मुस्कान अविवाहित है। लिहाजा एक तरफा इश्क या अन्य संभावना पर ही संदेह नहीं जा रहा|

यह वारदात आरोपी ने क्यों कि यह भी रहस्य बना हुआ है| पुलिस हर एंगल से मामलें की जांच कर रही है| आरोपी गोलू यादव आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, मारपीट सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं

स्थानीय लोग भड़के, किया चक्का जाम ……

इस घटना से मृतिका के परिजनों और स्थानीय लोगों में गहन आक्रोश व्याप्त है। उनका आरोप है कि शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस लापरवाह बनी हुई है। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के सामने चक्का जाम कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।