JabalpurMadhya Pradesh

विधायक  ने किया चेरीताल कन्या शाला का निरीक्षण

अगस्त माह में पूरी क्षमता के साथ शुरू हो जाएगा विद्यालय : डॉ पाण्डेय

जबलपुर,26 जुलाई। चेरीताल स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण शनिवार को विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने किया निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी भी उपस्थित थे।

विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने बताया कि चेरीताल कन्या शाला का नवनिर्मित भवन बनकर तैयार हो चुका है जिसका शीघ्र ही लोकार्पण करके पूरी क्षमता के साथ संचालन शुरू किया जाएगा लेकिन उसके पूर्व आज निरीक्षण करके विद्यालय से जुड़ी अन्य तैयारियों के लिए निर्देशित किया, अभी कक्षाओं में बोर्ड,पेंटिंग एवं विद्युत कनेक्शन के कुछ कार्य अंतिम चरण में हैं जो कि जल्दी ही पूर्ण कर लिए जाएंगे एवं पहली से बारहवीं तक की कन्याओं के लिए व्यवस्थित बैठक संबंधी रूपरेखा भी शाला प्रबंधन को बनाने के निर्देश दिए हैं आगामी अगस्त माह तक स्कूल को पूर्ण रूप से जनहित में समर्पित करते हुए इसका संचालन शुरू करवा दिया जायेगा ।
विधायक डॉ पाण्डेय ने कहा कि हम उत्तर मध्य विधानसभा में 5s अर्थात शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, सुरक्षा और संस्कार को लेकर ही कार्य कर रहे हैं एवं विशेष रूप से जब बालिकाओं की शिक्षा हेतु बनाए जा रहे चेरीताल कन्या शाला का विषय आया तो ये मेरे स्वयं के लिए भी एक व्यक्तिगत जुड़ाव का विषय हो जाता है, मैं अपनी विधानसभा में इसे भविष्य में एक आदर्श विद्यालय के स्वरूप में संचालित होते हुए देखना चाहता हूं एवं इसके लिए सभी का सम्मिलित प्रयास इस दिशा में हो ऐसी भी अपेक्षा करता हूं।आगामी समय में जो भी इससे संबंधित और आवश्यकताएं होंगी उन्हें भी पूर्ण करने के लिए सदैव तत्पर हूं।

इस दौरान पार्षद प्रतिभा भापकर, पूर्व पार्षद रमेश रैकवार,दिलीप पटेल,अंकित पाठक,राजकुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, बीएसी अजय रजक, शाला प्राचार्य डीके जैन शिक्षिकायें, आशा यादव, निशि जैन, सारिका अग्रवाल , सुलभ ताम्रकार,आयुष चौबे,समरजीत फौजकर आदि उप

Related Articles

Back to top button