Uncategorized
चंद्रग्रहण में भोपाल के ब्राह्मणों द्वारा माँ नर्मदा में विलीन होकर की गई जगकल्याण के लिये कठिन तपस्या

भोपाल| 7 सितम्बर 2025 दिन रविवार चंद्र ग्रहण लगा था जो पूरे भारत वर्ष में दृश्य था | चंद्र ग्रहण कुंभ राशि पर लगा था, चंद्रग्रहण में नौ घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो गया था , भोपाल के पंडित श्री कृष्ण गोपाल भारद्वाज जी ने बताया कि इस अवधि में पवित्र नदी माँ नर्मदा के तट पर आधा शरीर जल में डुबाकर कठिन तपस्या की गई । जग कल्याण के लिए यह तपस्या क़रीबन 9: 57 से 1:27 रात्रि तक चली ।जग कल्याण की तपस्या के लिए भोपाल के ब्राह्मण श्री पंडित कृष्ण गोपाल भरद्वाज जी , पंडित दुर्गा प्रसाद जी, पंडित राहुल मिश्राजी, पंडित हेमंत तिवारी जी, पंडित अभिषेक जी विशेष रूप से ग्रहण काल में कठिन तपस्या में लीन रहे।