Uncategorized

चंद्रग्रहण में भोपाल के ब्राह्मणों द्वारा माँ नर्मदा में विलीन होकर की गई जगकल्याण के लिये कठिन तपस्या 

भोपाल| 7 सितम्बर 2025 दिन रविवार चंद्र ग्रहण लगा था जो पूरे भारत वर्ष में दृश्य था | चंद्र ग्रहण कुंभ राशि पर लगा था, चंद्रग्रहण में नौ घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो गया था , भोपाल के पंडित श्री कृष्ण गोपाल भारद्वाज जी ने बताया कि  इस अवधि में पवित्र नदी माँ नर्मदा के तट पर आधा शरीर जल में डुबाकर कठिन तपस्या की गई । जग कल्याण के लिए यह तपस्या क़रीबन 9: 57 से 1:27 रात्रि तक चली ।जग कल्याण की तपस्या के लिए भोपाल के ब्राह्मण श्री पंडित कृष्ण गोपाल भरद्वाज जी , पंडित दुर्गा प्रसाद जी, पंडित राहुल मिश्राजी, पंडित हेमंत तिवारी जी, पंडित अभिषेक जी विशेष रूप से ग्रहण काल में कठिन तपस्या में लीन रहे।

Related Articles

Back to top button