Jabalpur

जबलपुर में लोकल मेमू ट्रेन चलाने की मांग, जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र की बैठक में जबलपुर सांसद ने दिया सुझाव

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल परीक्षेत्र के सांसदों की एक बैठक बुधवार को यहां पमरे की महाप्रबंधक श्रीमति शोभना बंधोपाध्याय की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस बैठक में सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

बैठक में सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद जबलपुर आशीष दुबे, सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्र तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया उपस्थित थी । इसके अतिरिक्त अन्य सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे। बैठक के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा सभी सांसदों का स्वागत किया गया। महाप्रबंधक द्वारा अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा के लिए कवच तकनीक, अमृत भारत स्टेशन योजना से हो रहे निर्माण तथा कटनी में निर्मित रेलवे ग्रेड सेपरेटर के निर्माण किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सांसद जबलपुर आशीष दुबे ने गढ़ा, ग्वारीघाट और बरगी स्टेशनो को जबलपुर मंडल में शामिल करने, जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन पर ठहराव को न्यूनतम करने, जबलपुर से गोंदिया होकर चेन्नई, बेंगुलुरु के लिए नई ट्रेन चलाने, हरिद्वार ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने, 150 किलोमीटर के लिए लोकल मेमू ट्रेन चलाने, कछपुरा मालगोदाम को शिफ्ट करने, आधारताल स्टेशन का उन्नयन करके श्रीधाम एवं जन शताब्दी को यहां से प्रारंभ करने के साथ ही जबलपुर स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने एवं रेलवे अस्पताल में शाम को भी ओ.पी.डी. सुविधा प्रारंभ करने का सुझाव दिया। दुबे ने जबलपुर से दमोह के लिए कटंगी मार्ग से नए रेल मार्ग का सर्वे करने तथा भूलन से धन्वन्तरी नगर के लिए रेल ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही सिहोरा रोड स्टेशन पर रीवा – इतवारी एवं शहडोल नागपुर ट्रेन का ठहराव शुरू करने का भी सुझाव दिया ।

बैठक में अपने संबोधन में सतना के सांसद गणेश सिंह ने सतना स्टेशनों के पुनर्निर्माण को जल्द प्रारंभ करने, माल गोदाम को कैमा स्टेशन पर शिफ्ट करने, अवैध वेंडरो पर रोक लगाने, पर्यटक स्टेशनों की जानकारी के चित्र सभी स्टेशनों पर लगाने, सतना से दिल्ली के बीच वन्दे भारत ट्रेन चलाने, सतना में ए टी वी एम मशीन लगाने एवं कोरोना काल से रद्द विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने का सुझाव दिया।

होशंगाबाद के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रेलवे अंडर ब्रिजो में पानी के भराव को रोकने, पिपरिया, जुन्हेटा, गाडरवारा, करेली, गुरम खेडी एवं बोहनी में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव दिए जाने का सुझाव दिया।

सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने दमोह स्टेशन पर पुलिस थाना खोलने, पथरिया स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस के ठहराव एवं पत्रकारों को रेल किराये में रियायत का सुझाव दिया।

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने सिंगरोली से भोपाल एवं नई दिल्ली के लिए दैनिक ट्रेन चलाने, मडवास ग्राम स्टेशन को विकसित करने के साथ ही इस खंड का दोहरीकरण शीघ्र किये जाने का सुझाव दिया। राज्यसभा सदस्य माया नरोलिया ने भी सुझाव प्रस्तुत किये.

बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण एम. एस हाशमी, प्रमुख मुख्य विद्दुत अभियंता मुकेश, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)/आर.एस.पी. प्रभात कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, आनंद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) मनीष कुमार पटेल ने किया।

Related Articles

Back to top button