करोड़ों के जेवर और 6 लाख नगदी लेकर भागे चोर, 4 नकाबपोश आरोपी सीसीटीव्ही में कैद


जबलपुर । गौरीघाट थाना अतंर्गत सुखसागर वैली पोलीपाथर निवासी एक ट्रांसपोर्टर कारोबारी के घर में तड़के सूने घर का ताला तोड़कर करोड़ों रुपए के सोने चांदी के जेवर व 6 लाख नगद रुपए चोरी कर ले गए| इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई| घटना उस वक्त हुई जब ट्रांसपोर्ट व्यापारी अपनी पत्नी के साथ जबलपुर हॉस्पिटल में भर्ती अपनी मां के पास 22 जनवरी की शाम को ताला लगाकर गया था| दूसरे दिन दोपहर ढाई बजे पड़ोसी ने उसे घटना की सूचना दी| चोरी गए माल में 6 लाख नगद के अलावा 70 तौला सोने व चांदी के जेवर शामिल हैं| माना जा रहा है चोरों ने पूरी रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया| सीसीटीव्ही कैमरे में चार नकाबपोश आरोपी वारदात करते हुए दिखे| कैमरे में दिख रहा है कि सुबह 3.45 बजे आरोपी घर में घुसे थे और 4.15 बजे घर से निकल गये थे। आधा घंटे में करोडो रुपयों का माल साफ कर दिया|
गौरीघाट पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखसागर वैली पोलीपाथर निवासी 38 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यापारी सागर वर्मा गत 22 जनवरी की शाम लगभग 4.30 बजे घर पर ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ जबलपुर हॉस्पिटल में भर्ती अपनी मां के पास गया था| दूसरे दिन 23 जनवरी की दोपहर लगभग 2.30 बजे पड़ोस अरूण जायसवाल ने फोन पर चोरी की सूचना दी| सूचना पाकर दोनों पति पत्नी घर पहुंचे तो देखा कि बेडरूम के आलमारी का ताला टूटा था जिसमें रखे सोने के 9 नग सेट (प्रत्येक में 1 हार एवं 2 कान के हैं), 1 हार, 2 ब्रेसलेट, 5 चैन, 8 कंगन, 8 अंगूठी, 2 बेंदी, 14 नग कान के जेवर, 1 नथ, चांदी के 4 कंगन, 12 जोड़ी बिछिया, 5 जोड़ी पायल, 1 हाथ का मंगलसूत्र, 1 सिंदूरदानी, 12-12 सिक्के, 1 चांदी का लोटा, 3 चैन, 2 जोड़ी कड़े, वजनी लगभग 70 तोला सोना एवं 1 किलो चांदी तथा नगदी 6 लाख रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। सीसीटीव्ही कैमरा देखने पर चार अज्ञात नकाबपोश लड़के 3.45 बजे घर में घुसे थे और 4.15 बजे घर से निकल गये थे।
पुलिस ने सभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।