ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों को किट वितरण सामाजिक न्याय मंत्री ने निभाया अपना वादा

भोपाल| आज ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एम पी चैप्टर द्वारा ग्वालियर में 3 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित शिविर में शामिल और टूर्नामेंट में जीते सर्वश्रेष्ठ चयनित खिलाड़ियों को सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन और उद्यानिकी कैबिनेट मंत्री  नारायण सिंह  कुशवाह  ने अपने बंगले पर एक कार्यक्रम आयोजित कर क्रिकेट किट का  वितरण किया गया।

मंत्री जी 9 नवंबर को ग्वालियर में आयोजित स्टेट टूर्नामेंट के  समापन समारोह में पधारे थे और वादा किया था कि इन खिलाड़ियों के प्रयास को देखते हुए हम भी इनके साथ सेवा भावना के साथ जुड़ेगे और उसी कमिटमेंट को पूरा करते हुए आज सी एस आर फंड के माध्यम से खिलाड़ियों को किट वितरण की गई। ग्वालियर शिविर में  चयनित मध्यप्रेश के सभी दिव्यांगजन ब्लाइंड खिलाड़ी भोपाल पहुंचे थे। 

 मंत्री जी ने अपने संदेश में सबसे पहले मप्र बी सी ए टीम को बधाई दी और कहा कि ये जो आप लोग इन खिलाड़ियों के लिए परोपकार का  काम कर रहे है कोई उसकी प्रशंसा करे या न करे ऊपर बाला जरूर उसे देख रहा है। में चाहता हुं की ये मेरे खिलाड़ी भाई भी सक्षम बने जिससे हमारे प्रधान मंत्री ने जो 2047 के भारत की कल्पना की है वह पूर्ण होगी।

हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इन सबके साथ हमेशा जुड़े रहते है और हर कोशिश इनके लिए करते है। मैं भी तन,मन,धन और बचन से आप सभी के साथ हूं। सभी खिलाड़ियों ने आदरणीय मंत्री जी का साधुवाद प्रकट किया।

आज के कार्यक्रम में ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एम पी चैप्टर से नेशनल कॉर्डिनेटर ज्योति वर्मा, टीम कॉर्डिनेटर अंजिता सभलोक, समन्वयक उज्जवला राव, सदस्य संतोष साहू, ममता चौहान, कृष्णा नेगी, स्वाति शर्मा  सौरभ मैथिल,रवि कुशवाहा  और शहर के गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित हुए।

आज के इस गरिमामय कार्यक्रम की शुरुआत सभी ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों के परिचय से हुई। नेशनल कॉर्डिनेटर और कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा जी ने बताया की ये चयनित  खिलाड़ी आगे अपनी तैयारी नेशनल टूर्नामेंट के लिए करेंगे।और ये कीट उनके लिए बहुत उपयोगी होगी।

कार्यक्रम को  सुसज्जित और गरिमामय तरीके से आयोजित करने के लिए बीसीए एम पी चैप्टर के संयोजक और प्रवक्ता डॉ राजीव जैन ने मंत्री जी का धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह सहयोग करने की अपेक्षा रखी है। उन्होंने बताया कि आगे भोपाल में इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार किया जा रहा है उसके लिए मंत्री जी ,सामाजिक न्याय और खेल मंत्रालय को एक प्रपोजल दिया जाएगा।जिससे इन चयनित खिलाड़ियों को एक राष्ट्रीय मंच पर खेलने का अनुभव हो जिससे वह मध्य प्रदेश के साथ भारत देश का नाम भी रोशन कर सके।