नए श्रम कानूनों के विरोध में आयुध निर्माणियों में मनाया गया काला दिवस


जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए चार नए श्रम कानूनों के विरोध में जबलपुर सहित पूरे देश की 41 आयुध निर्माणियों में बुधवार 26 नवंबर को काला दिवस मनाया गया| इस दौरान निर्माणियों में धरना गेट मीटिंग नारेबाजी की गई और काला बैच लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया|

ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन ने इस मजदूर विरोधी कानून बताया है साथ ही कहा है कि ये नए कानून आजादी के बाद संगठित एवं असंगठित मजदूरों पर सबसे बड़ा आघात है नए श्रम कानून सिर्फ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने एवं स्थाई नौकरी को समाप्त करने हेतु बनाया गया अब नियोक्ता को स्थाई नौकरी नहीं देना होगा नियुक्ति जब चाहे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति करने का अधिकार भी इस कानून में दिया गया है जिससे स्थाई नौकरी में कर्मचारियों को देने वाले लाभ से नियोक्ता बच जाएंगे कर्मचारियों के काम के घंटे भी बढ़ाये जा रहे हैं आने वाले समय में चार श्रम कानून की और भी विसंगति सामने आयेंगी|

जबलपुर के जीसीएफ में प्रदर्शन के दौरान विनय गुप्ता उत्तम विश्वास राजा पांडे आशीष विश्वकर्मा रितेश बेन मुकेश साहू दीप विश्वकर्मा राजेश शर्मा सुनील सिंह कृष्णा जितेंद्र मेहर साइकिल बनर्जी इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे|