सामाजिक जीवन में जनसेवा ही सर्वोपरि
चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आज संपन्न हुआ, अंतिम दिन शिविर का आयोजन पूर्व विधानसभा के अंतर्गत सुभाषचंद्र बोस मंडल में हनुमत छाया परिसर, अमखेरा रोड गोहलपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा की सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि उपस्थित हुई।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमति सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा कि अपने जन्मदिवस को जनसेवा का माध्यम मानकर काम करना इस बात को सिद्ध करता है कि सामाजिक जीवन में जनता की सेवा ही सर्वोपरि है, हर जरूरतमंद की सेवा आवश्यक है आमजनो के स्वास्थ्य की चिंता कर उनका निःशुल्क परीक्षण कराना पीड़ित मानवता की सेवा का उत्तम माध्यम है।

जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का जन्मदिन 15 अगस्त को है जिसके उपलक्ष्य में आज चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ जिसमें क्षेत्रीयजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाँच की गई।

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष रिकुंज बिज, संदीप जैन, पंकज दुबे, रजनीश यादव, जय सचदेवा, सोनू बचवानी, मुरली दुबे, राहुल दुबे, पिंटू पटेल, अजय अधिकार आदि  उपस्थित थे।