विभाजन विभीषिका दिवस पर निकाला मौन जुलूस किया प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन
जबलपुर। 14 अगस्त 1947 देश के विभाजन की पीड़ा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की आग में जलकर लाखो लोगो को अपने घर से विस्थापित, होना पड़ा, उन लाखो लोगो की पीड़ा को व्यक्त करने विभाजन विभीषिका के स्मृति दिवस पर हम एकत्र होकर आने वाली पीढ़ी को उस विभीषिका से अवगत करा रहे है, यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जबलपुर महानगर द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार गुजराती मंडल सिविक सेंटर में कही।
इसके पूर्व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा मालवीय चौक से वन्दे मातरम चौक सिविक सेंटर तक मौन जुलुस निकाला गया, जहाँ प्रदर्शनी के माध्यम से विभाजन के दंश को चित्रों के साथ प्रस्तुत किया गया।
मौन जुलुस में हाथो में भारत माता की जयकारे की तख्तीया लिए भाजपा कार्यकर्त्ताओ के साथ राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू, पूर्व मंत्री शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू मौन जुलुस में शामिल हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सोनकर ने कहा विभाजन की विभीषिका का दंश तत्कालित लोगों के जीवन एवं परिवार को बरवाद करने वाला था विभाजन में कई परिवार बंटवारे की बाली चढ़े आज उन्हें याद करने का दिन है देश की अखंडता पर मजबूत प्रहार भारत का विभाजन था, अखंड भारत पर बड़ा कुठाराघात था, जहां आज भारत के नागरिक अखंड भारत की कल्पना पर दृढ़ निश्चयी है आजादी के समय हुआ विभाजन अखंड भारत की कल्पना पर सबसे बड़ा हमला था और यह सिर्फ तत्कालीन सत्ता की लालच में हुआ।
उन्होने कहा 14 अगस्त 1947 के दिन विभाजन का वह समय था जब हमारे लोगों ने अपना सब कुछ गंवाया है, देश के बंटवारे को बुलाया नहीं जा सकता विभाजन में देश के लाखों भाइयों बहनों को विस्थापित होना पड़ा एवं अपनी जान गंवानी पड़ी जिसका दर्द आज भी देश के कई परिवारों के मन में है
राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं भारत के इतिहास को कभी भुलाने नहीं दूंगा क्योंकि भारत के इतिहास में कई कालखंड हैं उनमें एक विभाजन की विभीषिका का दंश है जिसकी जानकारी हमारी हर पीढ़ी को होना चाहिए ताकि सभी को आजादी के बारे में एवम हमारे लोगों के विस्थापन के बारे मैं जानकारी हो विभाजन का दुख शब्दों में बता पाना सम्भव नहीं है विभाजन में जान गवाने वाले लोगों को नमन है। उस समय अखण्ड भारत को तोड़ने का काम सत्ता के लालची लोगों ने किया है कौन थे वे लोग जिन्होंने अखंड भारत के स्वप्न को तोड़ने का काम किया उन सभी के चरणों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने परिवार इस विभाजन में खोए है।
सांसद श्री आशीष दुबे ने कहा कि जब 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ उसके ठीक एक दिन पहले जो हुआ उसकी कल्पना मात्र से हमारे रूह कांप जाती है। उस समय विभाजन पर जब भारत के दो हिस्से हुए तब पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को वाहन से बजाया गया और पल भर में उन्हें अपना परिवार अपनी जमीन छोड़ना पड़ी, मानवीय दृष्टिकोण से बहुत गलत काम हुआ पाकिस्तान की और से लाशों से भरी ट्रेन भारत वापस आती थी हमारी माताओं बहनों की समान और मर्यादा को यार तार करने का काम किया गया। भारत को आजादी तो मिली पर उसका हमे बड़ा मूल्य चुकाना पड़ा है साथ में यह विभीषिका का दंश झेलना पड़ा यह सब हमारी आने वाली पीढ़ी को पता होना चाहिए ताकि उन्हें पाकिस्तान की हरकत भी पता रहे आजादी में लोगों के बलिदान की भी भली भांति जानकारी हो मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने विभाजन विभीषिका में जान गवाने बावले लोगों को पुनः याद करने का काम किया, ताकि उन्हें आने वाले समय में लोगों के बलिदान के विषय में जानकारी रहे।
विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा संगठन को इस बात के लिए साधुवाद देता हूं जिन्होंने विभाजन विभीषिका में अपनी जान एवं परिवार गंवाने वाले लोगों को पुनः याद किया उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम किया, विभाजन के समय जो लोग पाकिस्तान गए उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित किया परन्तु उन लोगों ने अपने धर्म के कारण अपने जन्म की भूमि को छोड़ा और वे वहां से सब छोड़कर आ गए उसके बाद भी लोगों को नरसंहार जैसा कालकाहंड देखना पड़ा उन सभी को नमन करता हूं।
संगोष्ठी को पूर्व विधायक श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू एवं पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष श्री इंद्रमोहन भाटिया ने भी सम्बोधित करते हुए विभाजन में अपने पूर्वजों की स्मृतियों को साझा किया।
इस अवसर पर महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभात साहू, जीएस ठाकुर, डॉ जितेंद्र जामदार, शरद अग्रवाल, राममूर्ति मिश्रा, एसके मुद्दीन, अरविन्द पाठक, संदीप जैन, अभय सिंह ठाकुर, रोहित जैन, जय सचदेवा, अंजू भार्गव, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, कुंडल राव, प्रशांत केसरवनी, रूपा राव, संजय यादव, शिवा चौधरी, राहुल रजक, पुष्पराज पांडे, सपन यादव, योगेश बिलोहा, दिलीप पटेल, पुष्पराज बघेल, आशीष राव, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, नरेश पटेल, संतोष यादव, प्रशांत दुबे गुल्लन, जयराम तिवारी, कौशल सूरी, सोनू बचवानी, सीमा सिंह, पुनम प्रसाद, कुसुम चौबे, पूजा वधवानी, एड पूजा रजक, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।