किफायती बिजली उपलब्ध कराना हमारा संकल्प : गढ़पाले, बिजली मुख्यालय में ऊर्जा सचिव ने किया ध्वजारोहण


जबलपुर । मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 77 वे गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के ऊर्जा सचिव व एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने पाण्डुताल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2025-26 में ऊर्जा के क्षेत्र में ऐसे निर्णय लिए गए हैं, जो न केवल वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, बल्कि आने वाले दशकों की बढ़ती मांगों के अनुरूप मजबूत आधारशिला तैयार करते हैं। इसका लक्ष्य स्पष्ट है—हर घर, हर खेत और हर उद्योग को गुणवत्तापूर्ण, निर्बाध और किफायती बिजली उपलब्ध कराना। इसी भावना एवं लक्ष्य से प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में बीते वर्षों में योजनाओं, संरचनात्मक सुधारों, तकनीकी उन्नयन, निवेश संवर्धन और उपभोक्ता हित को केंद्र में रखते हुए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। आने वाले वर्षों में प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरी क्षमता से पूरा करते हुए हर नागरिक और हर उद्योग को विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती बिजली उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है और इसी संकल्प को यथार्थ में बदलने हेतु प्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियां निरंतर कार्यरत है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टरद्वय सुबोध निगम व मिलिन्द भान्दक्कर, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव कुमार गुप्ता सहित सहित बड़ी संख्‍या में अभियंता, कार्मिक, सेवानिवृत्‍त कर्मी, महिलाएं व बच्‍चे उपस्थित थे।

64 विद्युतकर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत………..

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विशेष गढ़पाले ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के सिविल सर्क‍िल को वर्ष 2025-26 में बेहतर कार्य करने के लिए चलित शील्ड प्रदान की। यह शील्ड अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र वर्मा ने ग्रहण की। समारोह में पावर मैनेजमेंट कंपनी के 14 व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 50 अभियंताओं व कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 20 खिलाड़ियों को अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर के नेतृत्व में सुरक्षा विभाग के प्लाटून व बालक मंदिर स्कूल की चार टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं।