सर्विस कंडीशन को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन, आयुध निर्माणियों में गेट सभा आयोजित की गई

जबलपुर। एआईडीईएफ, इंटक, बीपीएमएस और सीडीआरए के संयुक्त आह्वान पर कर्मचारियों के सर्विस कंडीशन एवं भविष्य की सुरक्षा को लेकर आंदोलन के दूसरे दिन सभी निर्माणियों में गेट आम सभा आयोजित की गई|
मीडिया प्रभारी उत्तम विश्वास जीसीएफ ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया, गन कैरेज फैक्ट्री, व्हीकल फैक्ट्री, ग्रे आईरन फाऊंडरी, आयुध निर्माणी कटनी, आयुध निर्माणी इटारसी, में सुबह-शाम आम सभा का आयोजन किया गया जहां संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारी द्वारा निगमीकरण सेवा एवं शर्तें आगामी दिनों प्राप्त होने वाले विकल्प पत्र एवं ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन द्वारा सचिव (डिफेंस प्रोडक्शन) के खिलाफ अवमानना का केस के संबंध में जानकारी दी गई और कर्मचारियों से आव्हान किया गया कि, आंदोलन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाए, सभी अपने भविष्य को लेकर संजीदगी के साथ संघर्ष करे|
विभिन्न गेटों पर एकत्र हुए ओएफके से अर्नब दास गुप्ता पुष्पेंद्र प्रेमलाल सेन रूपेश पाठक हरिहर मीणा जीसीएफ से अजय रजक सिद्धार्थ ठाकुर राजा पांडे राकेश रजक अमित चंदेल, व्हीएफजे से असीम दुबे जीआईएफ से राकेश दुबे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी से शिव पांडे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी से माखन कहार गोविंद सोनी ने द्वार सभा को संबोधित किया|
इस अवसर पर सुकेश दुबे राजेंद्र चदरिया विनय गुप्ता रोहित यादव रामभुवन पटेल मनोज साहू इत्यादि विभिन्न निर्माणियों के पदाधिकारी उपस्थित थे|