निमार्णाधीन पुल में हादसा एक की मौत २ घायल
जबलपुर। चरगांव थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र मैं न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर में निर्माणाधीन पुल में रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में पुल में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई वही दो अन्य घायल हो गये घायलों को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने दोनों घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि ललपुर न्यू भेडाघाट के पास एनएचआई द्वारा निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग के असंतुलित होने से वहां काम कर रहे तीन मजदूरों में से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू के अनुसार आज रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई इस घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं। दोनों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि दोनों घायलों के पैर और हाथ में फ्रेक्चर है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल एक्सरे एवं अन्य जांच चल रही हैं। देर रात मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पश्चिम बंगाल निवासी मुरसीलिम एस के ३५ वर्षीय की मृत्यु हो गई। वही पीटी राहिल उम्र २३ निवासी रायसेन और २० वर्षीय राजेश्वर घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय नह के व शहपुरा के एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए थे ।