JabalpurMadhya PradeshNationalNews

भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वीर जाखड़ को नेशनल अवार्ड

सन 1955 में स्थापित किसानों के गैर राजनैतिक, वर्ग विहीन, राष्ट्रीय संगठन   भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वीर जाखड़  को नागपुर में 15 जुलाई 2025 को आयोजित “कृषि विकास प्रतिष्ठान” के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के राष्ट्रीय सम्मान / अवार्ड एवं एक लाख रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया।..
     ज्ञात हो की श्री अजय वीर जाखड़ का नाम देश के प्रगतिशील किसानों में गर्व से लिया जाता है। पंजाब के गांव अबोहर मे स्थित इनके फार्म ( खेत ) जिसमे सभी फसलों की खेती, विशेष रूप से साइट्रस ( कीनू) की खेती विश्व स्तरीय तकनीकियों व विधियों के साथ की जाती है, को देखने व कृषि की विभिन्न विधाओ को सीखने, जानने, समझने के लिए देश व विदेश के कृषको का निरंतर भ्रमण होता रहता है। …
    श्री जाखड़ द्वारा नियमित रूप से देश के किसानों की बैठके, सेमीनार, वर्कशॉप, सभाओ आदि का आयोजन किया जाता है। जिसमे देश के कृषक प्रतिनिधियों के साथ कृषि वैज्ञानिक, खेती के विशेषज्ञ तथा सरकार के विभिन्न विभागो के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों की नीतियों व समस्याओं पर चर्चा कर निर्णय लिए जाते हैँ।
     किसानों के हितों व उनके अधिकारो की रक्षा तथा उनकी समस्याओं के निराकरण एवं उनकी भलाई के लिए केंद्र व प्रांत सरकारों को श्री जाखड़ द्वारा समय समय पर प्रस्तुत किये जा रहे सुझावों व सरकारों के साथ समन्यवय स्थापित कर किसानों के हितार्थ उनके द्वारा किये जा रहे भागीरथी प्रयासों से देश के किसान लाभान्वित हो रहे हैँ।…
      भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. के के अग्रवाल ने किसानों की ओर से उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की यह सम्मान देश के किसानों के लिए गर्व का विषय है, उन्होंने बताया की श्री जाखड़ जी ने इस अवसर पर कहा की उन्हे सम्मान में मिली राशि किसानों की है, जिसे किसानों के हित में ही व्यय किया जायेगा।
    भारत कृषक समाज के जे. आर. गायकवाड़, रूपेंद्र पटेल, सुभाष चंद्रा, प्रमोद मरवाहा,  रामकिसन पटेल, अनिल चिले, अविनाश राय, डॉ प्रकाश दुबे, रामगोपाल पटेल, जितेंद्र देसी, सी एल शर्मा, सुशील जैन, हरनारायण राजपूत, रामेश्वर अवस्थी, के डी अर्जरिया, संजय जैन, योगेश पटेल, रमेश नवेरिया, घनश्याम सिंह, अनिल यादव, रामकेश पटेल, मेम्बर चंद्रवंशी, शिवकुमार पटेल, मनोज जैन, विजय पटेल, हीरा बर्मन, मदन पटेल, मुकेश ठाकुर, पवन जैन, सुशील पाठक, पंचम हल्दकार, सुरेश कुर्मी, अंकित पटेल, महेन्द्र पटेल, आनंद पटेल, आदित्य भारद्वाज आदि ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैँ।

Related Articles

Back to top button