पीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बैलखाड़ू में संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय शालाओं की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं शिक्षा के प्रति सजग रहने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया ।
उन्हे संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर का सूत्र शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वह दहाड़ेगा आत्मसात कराया गया। बच्चों को माता, पिता और गुरु के रोज पैर पढ़ने व उनका सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर समस्त शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान प्राप्त कर सभी छात्र छात्राएं बहुत ही उत्साहित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति विवेक पटेल, भारत कृषक समाज के महासचिव रूपेंद्र पटेल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन पटेल, बी ई ओ मैडम पनागर, बैलखाड़ू स्कूल के प्राचार्य बी आर परस्ते, ग्राम पंचायत मोहास के सरपंच गौरीशंकर पटेल, जे के विद्यालय के प्रधानाध्यापक के के विश्वकर्मा, भर्रा स्कूल की प्राचार्या मती राज जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
इस अवसर पर भारत कृषक समाज द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल एवं कृषक सेवी रामकिशन पटेल को कृषक सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र देसी एवं शिक्षिका मती प्रेमलता त्रिपाठी ने किया एवं कार्यक्रम की व्यवस्था नंदकिशोर पटेल ने की।