जबलपुर। रानी अवंति बाई सागर लोधी परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने मंगलवार की सुबह 11 बजे 9 गेट को 0.78 मीटर की औसत ऊंचाई तक खोला गया, इससे नर्मदा के जलस्तर में 5 से 6 फुट की वृद्धि हुई। बरगी बांध अपनी कुल भराव क्षमता 422.76 मीटर से अधिक भर गया था| पहले सोमवार को शाम को गेट खोले जाने से लेकिन नर्मदा के घाटो में व्हीआईपी मूवमेंट होने के कारण इसे टाल दिया और मंगलवार को बांध के 9 गेट खोले गए|
सहायक यंत्री, बाढ़ नियंत्रण, बरगी बांध के अनुसार मंगलवार की सुबह 6 बजे बांध का जल स्तर 422.95 मीटर आंका गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3205.50 क्यूमेक (100.80 प्रतिशत ) है।
वर्तमान में बांध में पानी की आवक 1885 क्यूमेक है। मंगलवार को सुबह 11 बजे बांध के 9 जल द्वार 0.78 मीटर औसत ऊँचाई तक खोल कर 1287 क्यूमेक जल की निकासी की जा रही है।
इससे माँ नर्मदा के घाटों पर 4 से 5 फुट पानी की वृद्धि हो गई। बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा।
बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से माँ नर्मदा के घाटों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।