जबलपुर। खितौला थाना अंतर्गत गत 11 अगस्त को इसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस ने बिहार के गया जिले से अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह दास गैंग के एक सरगना को गिरफ्तार कर उससे तीन किलो सोना के जेवर बरामद कर लिए है| आरोपी की मदद करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है|
बताया जा रहा है कि बिहार एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) की मदद से जबलपुर पुलिस को यह सफलता हासिल हुई| अब तक की जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह दास गैंग ने ही खितौला बैंक में डकैती को अंजाम दिया था|
गौरतलब है कि 11 अगस्त को 5 अज्ञात बदमाशों ने डकैती के वारदात को अंजाम देते हुए 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 5 लाख रुपए डकैत लूट कर ले गए थे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पुलिस कंट्रोलरुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस मामले में स्थानीय आरोपी रईस लोधी को व अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था| जिनसे पूछताछ के तथ्यों के आधार पर लिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की तलाश में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान भेजी गई।
जबलपुर पुलिस को सफलता उस समय मिली जब की इस गिरोह का एक मददगार इंद्रजीत बिहार के गया जिले के गुरुवा थाना इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसने पूछताछ पर गिरोह के सरगना राजेश रवि दास उर्फ आकाश दास के छुपने का ठिकाना गया जिले के ही डोभी थानांतर्गत बताया। जानकारी लगने पर तत्काल टीम द्वारा दबिश देते हुये गैंग के मुख्य सरगना रवि दास को घेराबंदी कर पकडा गया।
जिसने पूछताछ करने पर डकैती करना स्वीकार करते हुये लूटे हुये जेवर एवं रूपये आपस में बांट लेने की जानकारी दी| रविदास के हिस्से में लगभग 3 किलो सोना और 50 हजार नगदी आई थी शेष माल गैंग के अन्य सदस्यों के पास है| पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत में गड़ाए गए जेवर जब्त किए।
18 जून को ही जेल से छूटा था आरोपी……….
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश दास उर्फ आकाश दास एक दुर्दांत अपराधी है जिसने बिहार के जिला गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया रोहतास, गिरडी, छत्तीसगढ के जिला रायगढ के बैंक में लूट/डकैती के 12 अपराध पंजीबद्ध है। जो 18 जून 2025 को ही रायगढ़ जेल से छूटा था ।
3 किलो सोना (जेवर) जप्त………….
राजेश दास को डकैती डालने से लेकर सोना छुपाने तक में सहयोग करने वाला एक अन्य आरोपी इंद्रजीत को भी गिरफ्तार किया है| पकड़े गए आरोपी से लगभग 3 किलो सोने के जेवर जब्त किए गए| उसके अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है|
ये रहे टीम में शामिल …………
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी खितौला श्रीमति अर्चना सिंह जाट, अपराध थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन गोपेंद्र राजपूत , थाना प्रभारी गोसलपुर राजेंद्र सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी घमापुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को , निरीक्षक धनीराम बरकड़े, निरीक्षक पूर्वा चौरसिया, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम , चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह परिहार , चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव , क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।