(जबलपुर) विद्यार्थी भारतीय संस्कृति कभी न भूलें : महापौर । बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव

जबलपुर। मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर जबलपुर का वार्षिक उत्सव उत्साह, उमंग और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जबलपुर के महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं समाजसेविका श्रीमती गीता शरद तिवारी विशिष्ट अतिथि रहीं। समारोह की अध्यक्षता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती डॉ. अंजना तिवारी ने की

अपने उद्बोधन में महापौर श्री अन्नू ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित यह विद्यालय संपूर्ण नगर के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसा कम ही देखने में आता है कि कोई सक्षम प्रबंधन बिना किसी स्वार्थ के बच्चों और शिक्षा व्यवस्था के लिए निरंतर तत्पर रहता हो। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से भारतीय संस्कृति को सदैव हृदय में संजोए रखने तथा शिक्षकों का सम्मान करने का आग्रह किया।

महापौर ने घोषणा की कि नगर निगम द्वारा बच्चों के हित में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएँ अब बालक मंदिर विद्यालय के छात्रों को भी प्रदान की जाएँगी। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क प्रोफेशनल कोचिंग, निःशुल्क फिल्म प्रदर्शन और हवाई यात्रा जैसे अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही विशिष्ट अतिथि श्रीमती गीता शरद तिवारी के अनुरोध पर उन्होंने विद्यालय में एनसीसी की इकाई प्रारंभ करवाने का आश्वासन भी दिया।

—बच्चों को संस्कार देना अभिभावकों की भी जिम्मेदारी — श्रीमती गीता शरद तिवारी
समारोह में विशिष्ट अतिथि श्रीमती तिवारी ने कहा कि बच्चों को संस्कार देना सिर्फ शिक्षकों का नहीं बल्कि अभिभावकों का भी दायित्व है। आज के दौर में अभिभावक बच्चों को उतनी ही सुविधाएँ प्रदान करें, जितनी वास्तविक आवश्यकता हो। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता के विश्वास को बनाए रखने का आग्रह किया।
—जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव मदद करता है महिला मंडल — डॉ. अंजना तिवारी
अध्यक्षता कर रहीं डॉ. अंजना तिवारी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक-चिह्न भेंट किए। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अधिकांशतः निम्न आय वर्ग के बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनकी सहायता के लिए विद्यालय प्रबंधन और विद्युत महिला मंडल निरंतर कार्यरत रहता है। उन्होंने कहा कि यहाँ के बच्चे प्रतिभावान, अनुशासित और मेहनती हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य श्रीमती शशिकरण श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया, तथा संचालन श्रीमती मेघा देशपांडे के साथ शाला के छात्र-छात्राओं ने किया।
वार्षिक उत्सव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।