गढ़ाफाटक वाली बड़ी महाकाली का विशाल जुलूस गुरुवार को रात 9 बजे से 


 जबलपुर| श्री वृहत महाकाली समिति गढ़ाफाटक का  विशाल चल समारोह शनिवार की रात 9 बजे प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होगा जो धूमधाम के साथ शंकर घी भंडार से होकर वापस गढ़ाफाटक मेनरोड रानीताल चौराहा, हनुमानजी के मंदिर गेट नंबर एक से होते हुए महाराष्ट्र स्कूल के सामने से यातायात थाने के पास पहुंचेगा और यहां से मुख्य जुलूस में प्रतिमा शामिल होगी इस जूलूस में बेहिसाब भीड़ शामिल होती है लिहाजा पुलिस प्रशासन से तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग समिति ने की है। समिति का आग्रह है कि शाम 7 बजे से रानीताल चौराहे से बेरीकेटिंग कर और उस तरफ पुरानी चरहाई से बेरीकेटिंग कर फोर व्हीलर वाहनों व ई रिक्शा के प्रवेश पर जुलूस निकलने तक रोक लगाई गई, साथ ही इस मार्ग से निकलने वालें सहयोगी   रास्तों पर स्टॉपर लगाए जाए| पिछले नौ दिनों से जिला पुलिस व नगर निगम, विद्युत विभाग द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति समिति ने आभार भी व्यक्त किया है|