(जबलपुर) बड़ी खेरमाई में नवरात्र मेला आज से , नवरात्रि के प्रथम दिन मां का लाल श्रृंगार

जबलपुर । बड़ी खेरमाई मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवान ने बताया कि आज 22 सितंबर सोमवार से बड़ी खेरमाई मंदिर में नवरात्रि का मेला प्रारंभ हो रहा है। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 10 दिनों तक मां भगवती का विशेष श्रंगार किया जायेगा और सप्तमी अष्टमी नवमीं को महाआरती की जायेगी। श्रद्धालुओं को मेले में विशेष सुविधाएं और सुचारु व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष सुरक्षा की दृष्टि से 32 नए सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं वहीं 10 एयरकंडीशन भी लगाए गए| नवरात्रि के प्रथम दिन आज मां का लाल श्रृंगार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में देश विदेश के श्रद्धालुओं द्वारा 151 कलशों की स्थापना कराई जा रही है।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा 6 सौ स्वयंसेवी कार्यकर्ता व्यवस्था में लगाए गए। दोज के तिथि पर भी लाल श्रृंगार होगा। तृतीया को सुआपंखी, चौथ को लाल श्रृंगार और पंचमी को गुलाबी श्रृंगार और षष्ठी को हरा श्रृंगार किया जाएगा।
सप्तमी के दिन महाकाली का काला श्रृंगार और अष्टमी के दिन महालक्ष्मी का पीला श्रृंगार और नवमीं के दिन महासरस्वती का सफेद श्रृंगार किया जाएगा। सप्तमी, अष्टमी, नवमीं को रात्रि में तीनों दिन महाआरती होगी और तड़के साढ़े 4 बजे और सायं 7 बजे नियमित आरती होगी। नवरात्र समापन के बाद जवारा चल समारोह 7 अक्टूबर सायं 7 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगा, जो हनुमानताल सरोवर में विसर्जित होगा।