JabalpurMadhya PradeshNews

दोनों मंदिरों की एक भी ईट नहीं टूटने दूंगा:-  डॉ. अभिलाष पाण्डेय

उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय रविवार को राम मनोहर लोहिया वार्ड अंतर्गत अघोरी बाबा मंदिर एवं बौद्ध बिहार मंदिर पहुंचे और पूजन करके मंदिर समिति पदाधिकारियों के सहित क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

डॉ अभिलाष पाण्डेय ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से मंदिर प्रांगण की एक भी ईंट को टूटने नहीं दिया जाएगा उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास एवं जहां जहां बात रखने की जरूरत होगी वो रखेंगे, विधायक डॉ पाण्डेय ने कहा कि जैसे ही विगत दिवस मंदिर पर प्रशासनिक कार्यवाही की उन्हें जानकारी लगी तत्काल प्रभाव से सम्बंधित अधिकारयों से बात की एवं मंदिर से जुड़ी किसी भी कार्यवाही को रोकने कहा और ये उत्तर मध्य विधानसभा है यहां पर स्वास्थ्य,शिक्षा, सेवा,सुरक्षा और संस्कार के मंत्र को लेकर हम कार्य कर रहे हैं हमारे सनातन से जुड़े किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जायेगा,ये मेरी जिम्मेदारी है और इसकी रक्षा के लिए मैं पूरी तरह से समर्पित हूं। अघोरी बाबा मंदिर में पूजन करने के पश्चात डॉ पाण्डेय ने मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज समुद्री एवं क्षेत्रीय लोगों से उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा मंदिर तोड़ने के लिए किए जा रहे दुराग्रह पूर्ण कार्य को रुकवाने हेतु विधायक डॉ पाण्डेय का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इसके पश्चात डॉ पाण्डेय द्वारा राम मनोहर लोहिया वार्ड के अंतर्गत बौद्ध विहार मंदिर को टूटने से बचाने को लेकर बौद्ध विहार संघ के अध्यक्ष उपेंद्र रामटेक व समिति के पदाधिकारियों से भी चर्चा की इस दौरान समिति द्वारा  विधायक  का स्वागत किया ।

इस दौरान पार्षद रेनू कोरी,,मंडल अध्यक्ष पुष्पराज पाण्डेय, रवि मोहन संतोषी,पवन गुप्ता,सुशील सतनामी, दोनों समितियों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button