Uncategorized

किसान संघ का धरना प्रदर्शन


भारतीय किसान संघ ने जिले की सातों तहसील मुख्यालयों पर किया धरना प्रदर्शन

सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर गरजे किसान

जबलपुर । भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिले की सातों तहसीलों में किसानों में बड़ा आक्रोश देखने मिला। खाद की कमी, नकली बीज, बिजली कटौती, उपार्जन में लापरवाही, धान, गेहूं, मूंग उड़द के रुके भुगतान को लेकर किसानों ने प्रशासन व सरकार को जमकर कोसा। तहसील मुख्यालयों में पहुंचे सैकड़ों किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपे और किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की बात कही।

लैंड पुलिंग एक्ट वापिस लेने के लगे नारे

उज्जैन में सिंहस्थ के नाम पर किसानों की जमीन छीनने वाले लैंड पुलिंग एक्ट के खिलाफ भी किसानों ने जमकर नारे लगाए। जिला सह मंत्री सुनील पटेल ने कहा कि जिस प्रकार से उज्जैन में लैंड पुलिंग एक्ट में किसानों की जमीन छीनी जा रही है। देर सवेर गुजरात महाराष्ट्र की तर्ज पर सरकार हाइवे के दोनों ओर एक किलोमीटर तक किसानों की जमीन बिना मुआवजा दिए अधिगृहित कर सकती है। जमीन किसानों की पीढ़ियों की विरासत है इसलिए किसानों की जमीन छीनने वाले लैंड पुलिंग एक्ट को सरकार को तत्काल वापिस लेना चाहिए। किसान हर कीमत पर अपनी जमीन को बचाने संघर्ष करेगा।

प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में यह है मांगे

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि आदान सामग्री पर जीएसटी शून्य करने, कृषि आयात निर्यात नीति किसान हितैषी बनाने, जीएम फसलों को अनुमति नहीं देने, एमएसपी पर वर्ष भर खरीदी सुनिश्चित हो, भूमि अधिग्रहण कानून सभी राज्यों में एक समान करने, कृषि डीजल जीएसटी के दायरे में करने, किसान सम्मान निधि बढ़ाने, फसल बीमा में सैटेलाइट सर्वे अमान्य, केसीसी लोन की लिमिट पांच लाख करने जैसी सत्रह मांगे किसानों ने ज्ञापन में की हैं।

गेहूं 2700 व धान 3100 रुपए में खरीदी हो

शहपुरा के किसान वीरेंद्र साहू व पाटन के रामकृष्ण सोनी ने सरकार से चुनावी घोषणा पत्र के वायदे पूरे करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार गेहूं 2700 व धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी प्रारंभ करे। बेलखेड़ा के किसान दामोदर पटेल ने धान गेहूं, मूंग, उड़द के रुके भुगतान तत्काल करने की मांग की।

भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हो

तहसील मुख्यालयों में हुए किसानों के प्रदर्शन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसानों में तीव्र आक्रोश देखने मिला। एमएलटी वेयर हाउस में मूंग खरीदी की जांच में किसानों ने बड़े अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया। किसानों ने जिले में तीन साल से अधिक समय से जमे कृषि अधिकारियों को जिले से स्थानांतरित करने की भी मांग की।

ये रहे उपस्थित

तहसीलों में हुए धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मंझोली तहसील अध्यक्ष वीरेंद पटेल, मोहन तिवारी, दिनेश पटेल, धनंजय पटेल, मुन्नालाल अग्रवाल, गणेश तिवारी, जितेंद्र पटेल, आलोक पटेल, राजकुमार पटेल, रामदास पटेल, दिनेश पटेल, शरद भूर्रक, धरम पटेल, राजेश पटेल जी ,हरिशंकर पटेल, महेंद्र पटेल, देवेंद्र शर्मा, मुन्ना भैया आदि की उपस्थिति रही

Related Articles

Back to top button