(जबलपुर) डकैतो के नेपाल भागने की आशंका से बढ़ी चिंता, खाली हाथ लौटीं पुलिस की टीमें
जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 अगस्त को हुई करीब 15 करोड़ रुपये (14.8 किलो सोना और 5 लाख नकद) की डकैती को दस दिन से ज्यादा हो चुके हैं। जबलपुर पुलिस की पांच टीमें बिहार और झारखंड तक दबिश देकर लौट चुकी हैं, लेकिन अब तक न तो मुख्य … Read more