नशा करने से होती है राष्ट्रीय क्षति
जबलपुर । नशे से दूरी है जरूरी पंद्रह दिवसीय नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने श्रीराम कालेज परिसर में किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार समाज राष्ट्र को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की रीढ़ होती है। यदि यही शक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाये तो यह केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि राष्ट्रीय क्षति है। ऐसे में परिजनों शिक्षकों और समाज को सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे सतत मार्गदर्शन और संवाद के माध्यम से युवाओं को अंधकार से दूर रखें। पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय ने बताया कि नशे से दूरी है जरूरी नशामुक्ति जनजागरण अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में युवा संवाद व विचार गोष्ठियां हाट बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर पंपलेट के माध्यम से नुक्कड़ नाटक पोस्टर पंपलेट के माध्यम से जागरुकता, जनसंवाद एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, राजुल करसोलिया, रामेन्द्र करसोलिया मौजूद रहे।
