अखिल भारतीय कृषक परिषद की बैठक 12 से वाराणसी में, जबलपुर जिले से कृषक प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे


जबलपुर। अखिल भारतीय कृषक परिषद की दो दिवसीय बैठक 12 एवं 13 नवंबर 2025, बुधवार एवं गुरुवार को काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में आयोजित है।


परिषद की बैठक में भाग लेने जबलपुर जिले से वरिष्ठ किसान प्रतिनिधि 11 नवंबर को ट्रेन से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।


किसानों के गैर राजनैतिक, वर्ग विहीन, राष्ट्रीय संगठन भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. के के अग्रवाल ने जानकारी में बताया है की वाराणसी के श्री धर्म संघ शिक्षा मंडल, दुर्गा कुंड भवन में कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में देश के सभी प्रांतों से डेलिगेट्स, कृषक प्रतिनिधि, कृषि विशेषज्ञ एवं केंद्र शासन के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेकर किसानों की समस्याओं, तथा कृषि नीति पर विचार मंथन कर सुझाव, शिफारिशें, एवं मसौदा तैयार करेंगे, जिसे केंद्र सरकार को सौपा जायेगा।

इस बैठक में केंद्र एवं प्रांतीय सरकारों से तालमेल बैठा कर किसानों की समस्याओं के निदान हेतु दवाब बनाने देशव्यापी रणनीति तैयार की जायेगी।