अधिवक्ताओं ने ट्रंप के खिलाफ लगाए नारे, फूंके पोस्टर

अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान

Ja

जबलपुर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के खिलाफ म प्र जूनियर लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पोस्टर फूंके। अमेरिकी ब्रांड कोका कोला पेप्सी स्प्राइट आदि को बहिष्कार स्वरूप सड़कों पर बहाया। लेज, कैडबरी किट केट  मेगी आदि  अमेरिकन प्रोडक्ट को पैरों तले कुचला। संरक्षक  आशीष त्रिवेदी ने अमेजॉन, फोर्ड मैकडोनाल्ड पिज्जा हट  नाइक एडिडास नेटफ्लिक्स और वालमार्ट जैसी कंपनियों से सामान नहीं खरीदने की अपील देशवासियों से की.  एड सत्येंद्र ज्योतिषी ने स्वदेशी अपनाने की बात  कही. तहसीली चौक  पर डोनाल्ड ट्रंप व अमेरिकन कंपनियां के पोस्टर जलाकर वकीलों  ने नागरिकों व व्यापारियों से अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार करने का आह्वान किया।  युवा अध्यक्ष अपूर्व  त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका के इस फैसले के विरोध में पूरे प्रदेश मे जूनियर लॉयर्स जागरूकता अभियान चलाकर विरोध करेंगे। हाइ कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी ने कहा कि भारत पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के इस फैसले के खिलाफ भारत मे अमेरिका के विरोध मे  अधिवक्ताओं के साथ आम जनता सड़को पर उतरेगी। एड रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि जबलपुर में अमेरिकन प्रोडक्ट का बहिष्कार व विरोध किया जाएगा। पंकज तिवारी एड ने कहा कि लोगों से बहिष्कार की अपील की जाएगी।  प्रदर्शन में अधिवक्ता शक्ति त्रिपाठी राजेश्वरी तिवारी विनय गौतम राजेश खरे अमित खरे पराग तिवारी दीपक तिवारी शुभम मिश्रा अरविंद सिंह चौहान आनंद शुक्ला जयेश तिवारी ऋषभ दुबे राज भारद्वाज विकास राठौर  मो आमिर सचिन पांडे देवयानी सोनी राजेश दुबे  शुभम अग्रवाल  हर्षल कौशल शुभम पाटकर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp