यादव कालोनी चौकी क्षेत्र हाईटेक कैमरों से लैस

जबलपुर, । शहर में अपराधों की रोकथाम और अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पिछले दिनों अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों पर जहां अपराधी अपने आप को सुरक्षित समझते है| वहां जनसहयोग से सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए| इसी कड़ी में लार्डगंज पुलिस थाने की यादव कालोनी, पुलिस चौकी ने अच्छा काम किया| जीरो डिग्री, जेडीए की 41 नंबर स्कीम व प्रिंस विराज होटल, के पास, लेबर चौक, यादव कालोनी, कछपुरा, एमआरफोर एवं मुख्य सड़कों पर हाई टैक कैमरे लगाए गए है, जिनका एक्सेस चौकी में लगा हुआ है जहां से निगरानी की जा रही है| दावा यह भी किया जा रहा है कि जबलपुर में यादव कालोनी पुलिस चौकी पहली ऐसी चौकी है जिसमें हाईटेक कैमरे लगाए गए और जिसका एक्सेस यादव कॉलोनी चौकी में है|
हाई टैक कैमरों की मदद से यादव कालोनी चौकी पुलिस अब 24 घंटे इन कैमरों पर नजर बनाकर रखेगी। अगर इन क्षेत्रों में किसी प्रकार का कोई अपराध या वारदात होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। हाइ टैक कैमरे लगाए जाने से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान आसानी से हो सकेगी। जिससे पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके द्वारा किये गए अपराध के सबूत इन कैमरों में कैद हो सकेंगे।
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि एसपी संम्पत उपाध्याय के निर्देशानुसार यादव कॉलोनी क्षेत्र के मुख्य चौराहों और एंट्री प्वांइट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, जिनमें एक महीने तक की रिकार्डिंग सेव रहेगी। इनमें से काफी कैमरे लग चुके हैं और बाकी भी जल्द लग जाएंगे। उन्होंने कहा पहले कोई वारदात हो जाती थी तो उसे ट्रेस करने के लिए दुकानों पर लगे कैमरे चेक करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नही होगा और कोई भी अपराधी पुलिस की नजरों से बच कर नही जा पाएगा।
चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अनिल कुमार ने कहा कि वह इस संबंध में व्यापारियों व दुकानदारों से बैठक कर उन्हें भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने अपील की है कि मुख्य व्यवसायी अपनी दुकानों के बाहर कैमरे जरूर लगवाएं।
सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर में बेखौफ घूम रहे बाइक सवार झपटमारों को तलाश करना आसान होगा। शहर में बिना नंबर की बाइक पर झपटमारी करने की वारदातें भी बढ़ रही हैं। सीसीटीवी कैमरों उनकी तस्वीर आने से झपटमारों की पहचान हो सकेगी और उनका पुलिस रिकार्ड भी तैयार होगा।