(जबलपुर)   प्रभात  के सम्मान में साहू समाज मैदान में …

जबलपुर।  बल्देबाग में विगत दिवस पुलिस कर्मी कृष्णापाल सिंह द्वारा भाजपा नेता, पूर्व महापौर एवं साहू समाज के लोकप्रिय नेता  प्रभात साहू से अभद्रभाषा एवं धक्का मुक्की एवं सिर पर बाकी टाकी से प्रहार से आक्रोशित साहू समाज द्वारा माळवीय चौक पर “प्रभात भैया के सम्मान में साहू समाज मैदान में ‘ पुलिस प्रशासन हाय हाय’ साहू समाज एकता जिंदाबाद नारे के साथ प्रदर्शन शुरु किया गया, इसके बाद मालवीय चौक से नारे लगाते हुए घण्टाघर चौक तक रैली के रूप में पहुंचे घंटाघर चौक में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन एडीशनल एसपी  सूर्यकात शर्मा  को जिला साहू समाज के सचिव वीरेन्द्र साहू द्वारा ज्ञापन का वाचन कर उन्हें सौंपा गया, ज्ञापन में आरोपी पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग की गई ।

रैली में जिला अध्यक्ष उदयभान साहू, सचिद वीरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष डी. के. साहू, नगर अध्यक्ष राधेश्याम साहू,राज साहू,सुधीर साहू,रमेश साहू,रवि साहू जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू,पार्षद राहुल साहू , पार्षद संजय साहू,पूर्व पार्षद सुबोध साहू,महिला मंडल जिला अध्यक्ष श्रध्दा साहू, डॉ. निशा साहू, सुनीता साहू ,सीमा साहू सीता साहू, रानी साहू, पूर्व पार्षद सदारानी  साहू, सारिता साहू, शिल्पा साहू आदि साहू समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।