स्कूटी पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले, जिला स्तर पर 162 विद्यार्थियों को मिली स्कूटी


जबलपुर। शासन के निर्देश अनुसार जिलास्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल में गुरुवार को किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार भोपाल से स्कूटी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.

शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रदेश स्तर पर 7832 छात्र-छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया. जबलपुर जिले में 86 छात्राओं एवं 76 छात्रों कुल 162 छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन के साथ हुआ. साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. स्कूटी पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू), विधायक अशोक रोहाणी, विधायक डॉ अभिलाष पांडे, विधायक नीरज सिंह ठाकुर, विधायक संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, सहायक संचालक आरके वधान, मॉडल स्कूल प्राचार्य उपमा गुप्ता, मधुमिता हाजरा, अजय रजक,के के चौबे,सुनील भटेले सहित बड़ी संख्या में प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं अभिभावक उपस्थित रहे.