जबलपुर।लायंस क्लब जबलपुर द्वारा होटल रजवाड़ा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन नरेन्द्र जैन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं जोन चेयरपर्सन लायन अंकिता जैन के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
समारोह में नगर की पॉच शालाओं की शिक्षिका श्रीमती राधा खरे, श्रीमती मोनिका बबेले, श्रीमती सुनीता मिश्रा, सुश्री प्रगति उपाध्याय एवं श्रीमती जसवीर कलशी का सम्मान क्लब के सदस्य लायन एम. के. सोनी, लायन आनंद जैन, लायन जवाहर पटेल, लायन दयाराम पटेल, लायन महेश चौराड़िया, लायन अनुरोध ज्योत्स्ना तिवारी, लायन नरेश श्रीवास्तव, लायन मनोज जैन, लायन अरुण अग्रवाल, लायन मंजूला पटेल, लायन मंजू पटेल, लायन प्रीति मनोज जैन
के साथ क्लब अध्यक्ष लायन मनीषा सोनी, सचिव एमजेएफ लायन हरी पटेल एवं कोषाध्यक्ष लायन दीपक पोपट के सहयोग से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने शाल, श्रीफल, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
अपने स्वागत उदबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए लायन मनीषा सोनी ने शिक्षकों से आग्रह किया आज की युवा पीढ़ी को सही राह दिखाने के लिए शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षकों को मार्गदर्शन, समर्थन, और नैतिक मूल्यों का प्रचार करके छात्रों को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए। आइए हम शिक्षकों के रूप में अपनी जिम्मेदारी को समझें और छात्रों को सही राह दिखाने का प्रयास करें।
मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन नरेन्द्र जैन ने पूर्व राष्टपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनकी शिक्षकीय भूमिका सेअवगत कराया तथा शिक्षक को शिव, विष्णु, ब्रह्मा बताते हुए राष्ट्र निर्माता बताया।
विशिष्ट अतिथि लायन अंकिता जैन ने शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की।
क्लब के वरिष्ठ एवं संरक्षक लायन एम के सोनी,अति सक्रिय एमजेएफ लायन उमेश जैन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं लायन राजेंद्र सोनी ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन एमजेएफ लायन उमेश जैन द्वारा किया गया। ध्वज वन्दना लायन मीना श्रीवास्तव, सचिव प्रतिवेदन लायन दीपक पोपट एवं आभार लायन आनंद जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।
