जबलपुर। पनागर तहसील के शासकीय हाई स्कूल कालाडूमर में आयोजित एक कार्यक्रम में तहसील के 20 स्कूल की सभी कक्षाओ की परीक्षा में प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, स्टेशनरी आदि प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
तहसील के लगभग 200 शिक्षकों में से अपने दायित्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करने वाले 10 चयनित शिक्षकों का सम्मान पत्र, मोमेंटो, साल, श्री फल, तिलक आदि से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष इंजी. के के अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मेहनत कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष विवेक पटेल के सानिध्य एवं अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे उन्होंने शिक्षा का स्तर सुधारने तथा आवश्यक सभी संसाधन मुहैया कराने हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रत्येक को पांच पांच हजार की नगद राशि देकर उनका विशेष सम्मान किया।
कृषक समाज के महा सचिव रूपेंद्र पटेल ने अपने उदबोधन मे बताया की ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने किये जा रहे प्रयासों की श्रंखला में कृषक समाज द्वारा जन सहयोग से अभी तक 10 स्कूलों में डेस्क, बेंच, स्टेशनरी आदि का वितरण व छात्र छात्राओं का सम्मान किया जा चुका है। जो आगे भी जारी रहेगा।
सिहोरा तहसील अध्यक्ष एड. रामगोपाल पटेल, वरिष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रकाश दुबे, रामकिसन पटेल, जिला पंचायत के सदस्य एड. इंद्र कुमार पटेल, किसान सेवा सेना के जितेंद्र देसी, कृषक समाज संगठन के किसन पटेल, डॉ संतोष पटेल, इंद्राना स्कूल के प्रचार्य राकेश सोनी ने अपने उदबोधन में शिक्षा नीति मे बदलाव एवं विद्यार्थियों को पढ़ाई का महत्व व संस्कार तथा अनुशासन के गुर बताये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लक्ष्मण दास तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मनोज पटेल सरपंच कालाडूमर, विनय पटेल सरपंच सिंगलदीप, सोनू पटेल सरपंच नुनिया, महेन्द्र पटेल सरपंच लखना, रत्नेश शर्मा प्रचार्य सिंगोद स्कूल, मुकेश पटेल, खड़ग सिंह, एड. महेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय वरिष्ठ जनो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।