डिफेंस सेक्टर में निगमीकरण का तीखा विरोध, सभी कर्मचारी संगठनों ने मिलकर किया प्रदर्शन का शंखनाद

जबलपुर। देश के सभी आयुध निर्माणियों का निगमीकरणी किए जाने का कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं| गौरतलब है कि 1 अक्टूबर 2021 को मौजूदा सरकार द्वारा निगम में परिवर्तित कर कुल 41 आयुध निर्माणियों को 7 भागो में बांट कर उन्हें 7 डीपीएसयू में परिवर्तित कर दिया गया था , तब से ही आयुध निर्माणियों में बतौर सरकारी कर्मचारी नियुक्त हुए कर्मचारी अधिकारी अपने ही निर्माणी में मानित प्रतिनियुक्ति (डीम्ड डेप्युटेशन) में कार्य कर रहे है , परन्तु इसकी अवधि भी 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है
सरकार द्वारा कर्मचारियों से विकल्प लेने तथा डीपीएसयू की नीति तैयार करने हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है , यह कमेटी का मुख्य काम है यह है कि इस संबंध में संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर 31 दिसंबर तक डीपीएसयू को सुचारू रूप से लागू करवाएं।
रक्षा मंत्रालय के इस निर्णय के बाद आयुध निर्माणियों में काम कर रही सभी संगठनों ने इसका विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया| इस संबंध में एआईडीईएफ के संगठन मंत्री अर्नब दासगुप्ता ने कहा कि हम सरकार के इस निर्णय के खिलाफ है , हम बतौर सरकारी कर्मचारी नियुक्त हुए है और सेवानिवृति तक हमे सरकारी कर्मचारी बने रहने से कोई नहीं रोक सकता उन्होंने यह भी बताया कि एआईडीईएफ द्वारा चेन्नई उच्च न्यायालय में निगमीकरण के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, जिस पर महा अधिवक्ता द्वारा स्वयं जवाब में कहा गया था कि जब तक सरकारी कर्मचारी स्वयं निगम में जाने का विकल्प न दे तब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी बने रहने से कोई नहीं हटा सकता।
महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को शहर स्थित एआईडीईएफ बीपीएमएस एनपीडीईएफ सीडीआरए एवं कुछ एसोसिशन द्वारा सयुक्त रूप से इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का शंखनाद किया गया, जो कि अगले 1 माह तक जारी रहेगा प्रथम चरण में सभी निर्माणियों में पर्चा वितरित कर सभी कर्मचारियों को निगमीकरण से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी गई, आज गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी और अगले एक माह तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान खमरिया से पुष्पेंद्र सिंह रुपेश पाठक ,सुकेश दुबे, दीपक सैनी , प्रेम लाल सेन , राजेंद्र चढ़ारिया, सुरेश कन्ना, शिमेंद्र रजक , हरिहर मीना, सीता राम सिलावट , शरद अलबल , दिनेश नामदेव , हरीश चौबे , कृष्ण कुमार शर्मा , राम सिंह धाकड़ , संजीव सिंह , संगम कुमार , अमित सैनी,अजित सोरेन जी सी एफ से विनय गुप्ता रोहित यादव उत्तम विश्वास अमित चंदेल राकेश रजक लक्ष्मी पटेल संतराम सिद्धार्थ ठाकुर अजय रजक सुजीत कुमार व्हीकल फैक्ट्री से अमरीश सिंह असीम दुबे रामभुवन जीआईएफ से राकेश दुबे राजेश पटेल मनोज साहू आदि मौजूद रहे|