भोपाल:-* भोजपाल मित्र परिषद की ओर से 23 अगस्त को भोपाल शहर के नाम को ‘भोपाल’ से बदलकर ‘भोजपाल’ करने की मांग को लेकर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे चंचल चौराहा बैरागढ़ से शुरू होकर शहर के 14 प्रमुख स्थानों पर होगा।
भोजपाल मित्र परिषद के अध्यक्ष आशीष पांडे जी ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से हम शहर की मूल पहचान और गौरव को वापस लाने की मांग कर रहे हैं,और महासचिव आशीष जनक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी इस मांग पर विचार करेगी और शहर के नाम को ‘भोजपाल’ करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ राजीव जैन और अजय मेना ने सभी भोपाल वासियों से सहयोग की अपेक्षा की है और सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को आप सभी भी जन-जन तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।