जबलपुर। शासकीय हाई स्कूल बरौदा (पनागर) में सभी कक्षाओं के लिए डेस्क, बेंच तथा शंकुल के स्कूल बरौदा, भिड़ारी कला, जुनवानी, मचला ( पनागर ) स्कूल की सभी कक्षाओ की परीक्षा में प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, वाटर बॉटल, स्टेशनरी आदि का वितरण का कार्यक्रम भारत कृषक समाज एवं छात्र मित्र संस्था के संयुक्त तत्वाधान में हाई स्कूल बरौदा ( पनागर ) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. के के अग्रवाल ने कहा की सबसे बड़ा दान विद्या का होता है।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा का विकास हो इस हेतु सभी वर्गो को आगे आकर सहयोग व कार्य करना चाहिए। छात्र मित्र संस्था के अनुराग गढ़वाल ने बताया की उनकी संस्था अभी तक पचास से अधिक स्कूलों मे डेस्क बेंच व स्टेटनरी का वितरण कर चुकी है। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष, शिक्षा समिति के अध्य्क्ष विवेक पटेल नें ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों के विकास हेतु हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। भारत कृषक समाज के सचिव रूपेंद्र पटेल ने बताया की पूर्व में भी सभी साथियो के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में संसाधन उपलब्ध करने का कार्य किया गया है, अब इसे और आगे बढ़ाया जायेगा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी सोनम कटारे ने इस संकुल के स्कूलों के विकास को प्राथमिकता देते हुए बरोदा प्रायमारी स्कूल को डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर भारत कृषक समाज के सुभाष चंद्रा, रामगोपाल पटेल रामकिशन पटेल,रमेश पटेल, जितेंद्र देसी, प्रताप नारायण सिंह, लक्ष्मी नारायण पटेल, अवसर पटेल एवं छात्र मित्र संस्था के अनुराग गढ़वाल, श्रीमती शीला पटेल, श्रीमती वंदना जैन, अनुपमा, सुश्री श्रेया जैन, रमेश दाऊ, प्रदीप पारस जैन, अमिता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पटेल ने किया