Uncategorized

लीनेस नर्मदा क्लब डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अधिकारिक यात्रा

जबलपुर। ऑल इंडिया लीनेस जबलपुर नर्मदा क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की आधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्रीमती मंगला सिंघाई एरिया ऑफिसर श्रीमती सुनीता जाटव रही कार्यक्रम का संचालन एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी श्रीमती श्रद्धा साहू द्वारा किया गया| कार्यक्रम का आयोजन लीनेस मौली जैन,अर्चना साहू एवं अर्पिता ओसवाल द्वारा किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन मंगलाचरण एवं अतिथि स्वागत से की गई कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान ,वृद्ध आश्रम से आए हुए वृद्धो का सम्मान, एक मुट्ठी अनाज प्रोजेक्ट के तहत गरीबों को सूखा राशन दान दिया गया कार्यक्रम में मंगलाचरण श्रीमती विद्या जैन द्वारा किया गया स्वागत नृत्य श्रीमती रोमा जैन द्वारा किया गया जिसमें ग्रुप की अरुणा विश्वकर्मा,नंदिनी,कंचन,कल्पना रेवा क्लब से कल्पना जैन की उपस्थिति रही|

Related Articles

Back to top button