पुलिसकर्मियों से पिटवाया   थाना प्रभारी ने स्वयं बनाया व्यापारी को पीटने का वीडियो

करेली में व्यापारियों का थाने के सामने प्रदर्शन: मंडी बंद का एलान

करेली*/  शहर के व्यापारी उसn वक्त आक्रोशित हो गए जब उन्होने देखा कि स्थानीय व्यापारी राजन यादव की करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने पुलिस कर्मियों से पिटाई कराई और स्वयं उसका वीडियो बनाती रही. गुस्साए व्यापारियों ने घटना को लेकर थाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. यहां तक कि मंडी बंद की भी घोषणा कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे

बताया गया है कि करेली के स्थानीय अनाज व्यापारी राजन यादव सोमवार को बैंक गए थे, जहां पर पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि थानाप्रभारी प्रियंका केवट स्टाफ के साथ पहुंच गई. जिन्होने पुलिस कर्मियों से राजन यादव की पिटाई करा दी, यहां तक कि खुद वहां खड़ी होकर वीडियो बनाती रही. वीडियो सामने आने के बाद हजारों लोग थाने पहुंच गए. उन्होंने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. पीडि़त के परिजन और स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है. एसोसिएशन ने घोषणा की है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी. मंडी में अनाज की खरीदी और बिक्री बंद रहेगी.